नौकरी लगाने वाले गिरोह का सरगना कैलाश भट्ट गिरफ्तार, कोरबा जिले से आकर जांजगीर के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठंगी किया करता था।


नवागढ पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही की हैं जहाँ ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले लोगों को सरकारी नौकरी का लालच देकर बहला फुसलाकर गिरोह बना कर लोगों से ठंगी किया करता था नौकरी के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से लाखों रुपये लूटपाट किया करते थे
वहीँ देवेश सिंह राठौर नवागढ टीआई ने बताया कि नवल कुमार कोटिया निवासी ने रिपोर्ट दर्ज करवाया था जिस पर नवागढ पुलिस ने 420 के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपी कैलाश भट्ट और उसकी सहयोगी सविता खूंटे को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर जेल भेज दिया गया हैं ।

जांजगीर चांपा से आनंद केवट की रिपोर्ट….