औंधी पुलिस ने बैटरी चोरी के रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों को पकड़ा

औंधी- थाना औंधी क्षेत्र के ग्राम गहनगट्टा के प्रार्थी युधिष्ठीर उर्फ युवराज रावटे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि रोड निर्माण कार्य में लगे ट्रेक्टर व अन्य वाहनों को ग्राम गहनगट्टा के स्कुल मैदान में तीन माह पूर्व रखा था । ट्रैक्टर की बैटरी को ग्राम गहना निवासी बैजुराम पदा व तुकाम निवासी दारसु नेताम द्वारा चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर थाना औधी में अप . कं- 25/2021 , धारा -379 भादवि का पाये जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी . श्रवण राजनांदगांव , श्रीमान अति . पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुपलेश पात्रे मानपुर तथा श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय हरीश पाटिल मानपुर को घटना से अवगत कराकर दिशा निर्देशन में थाना औंधी पुलिस द्वारा तत्काल ग्राम गहनगट्टा में टीम रवाना कर आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर उनके घर में दबिश देकर पकड़ा एवं आरोपी बैजुराम पद्दा द्वारा अपने घर के कमरा में रखे चोरी हुए ट्रेक्टर की बैटरी को बरामद किया गया । आरोपी बैजुराम पद्दा पिता मानूराम , उम्र 27 साल , निवासी गहनगट्टा एवं दारसु नेताम पिता सोनचु नेताम , उम्र 38 साल , निवासी टेकाम , थाना औंधी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया । प्रकरण की आरोपी पकड़ने एवं मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी तारनदास डहरिया , प्रधान आरक्षक- तेजकुमार किस्पोट्टा , शंकर कारुनिक , आरक्षक छन्नूराम खुटे , तिजउ कौशल , रमेश कतलम का सराहनीय योगदान रहा ।