राजनंदगाँव/डोंगरगांव: कुमरदा – बिजली कटोती व बिल दर वृद्धि के विरोध में अजित जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)ने किया कुमरदा बिजली ऑफ़िस का घेराव

जोगी कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिला समेत ग्रामीण पहुँचे बिजली ऑफ़िस जमकर किया प्रदर्शन
उद्योगपतियों को रोशनी और गरीबों को अंधेरे में रखना चाहती है सरकार – नवीन अग्रवाल
लगातार बिजली कटौती से जनता त्रस्त पर बिजली हाफ करके कांग्रेस मस्त – अमर गोस्वामी
बिजली कटौती और बिल दरों की नई नीति जनविरोधी – टिंकु देवांगन*
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ(जे)के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल की उपास्तिथि में अजित जोगी युवा मोर्चा के लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी के मार्गदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष टिंकु देवांगन लोकसभा उपाध्यक्ष करण साहू व लोकसभा महासचिव पंकज परतेती के संयुक्त नेतृत्व में कुमरदा बिजली ऑफ़िस में प्रदर्शन किया गया इस दौरान प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल ने कहा सरकार की नई बिजली नीति उद्योग पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए उनको रोशनी देकर गरीबों को अंधेरे में रखने के लिए बनाई गई है, जिसका जनता कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है श्री नवीन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के समय बिजली बिल हाफ का झूठा वादा करके सत्ता तो हासिल कर ली पर सत्ता में आते ही ठीक अपने वादे के विपरीत बिजली बिल की जगह बिजली ही हाफ कर दी। नवीन अग्रवाल ने कहा कि छ्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से लगातार बिजली कटौती हो रही है कभी आवश्यक कार्य के नाम पर तो कभी कुछ और कारणों से घंटों बिजली गुल कर दी जाती है। बिजली गुल होने का कोई निश्चित समय नहीं है कभी भी सुबह हो,दोपहर हो या फिर रात कभी भी बिजली गुल कर दी जाती है। श्री अग्रवाल ने कहा कि बिजली गुल होने से जहां एक ओर आम जनता को परेशानी होती हैं

अजित जोगी युवा मोर्चा के लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी व ब्लॉक अध्यक्ष टिंकु देवांगन ने कहा की आज कुमरदा विद्युत विभाग का घेराव किया गया ।भारी पुलिस बल इस कार्यक्रम में उपस्थित रही । कुछ ग्रामीणों का बिजली बिल अत्यधिक आने की समस्या से आम जन परेशान है। लगातार बिजली कटौती से आम जनता परेशान है ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन बिजली बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है कुमरदा विद्युत विभाग को हमारे पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा एक सप्ताह पूर्व ही बिजली की समस्या से अवगत कराया गया था किंतू अभी तक विद्युत विभाग के द्वारा कोई भी जवाबदारी पूर्वक कार्य नहीं किया गया है अभी भी लगातार बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान है और कई उपभोक्ताओं का बिजली बिल बहुत अधिक आया है उसे कम किया जावे और जनता की तकलीफों को देखते हुए हमारी पार्टी कुमरदा सब स्टेशन का घेराव करने के लिए बाध्य है। और अगर इसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हमारी पार्टी चक्का जाम करने पर विवश हो जाएगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से सनत, जितेंद्र मंडावी,लेखराम कुर्राम, बालमुकुंद चंद्रवंशी, अमन लाल, अशोक सिन्हा, दयालु,धर्मेन्द्र मंडावी,धरमू ,भूपेंद्र मंडावी, भूपेंद्र चंद्रवंशी, कौशल तित्राम,लेमन साहू,संजीव सोनी,नागेश्वर,संजय सोनी,अवध, भेनू साहू, राजकुमार, गिरीश कुमार ,देवानंद पटेल, कामता,युवराज,रूपेश कुमार,लिलेंद्र,अशोक,पोकेश्वर,उमेश,सौरभ , सुरेन्द्र, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे