युवा कांग्रेस के छत्तीसगढ प्रभारी संतोष कोलकोन्डा,सह प्रभारी एकता ठाकुर,प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण चंद कोको पाढी एवं प्रदेश पदाधिकारीयों तथा जिला अध्यक्षों का बस्तर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

जगदलपुर

युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारणी की महत्वपूर्ण 29-09-21 को स्थानीय राजीव भवन में होने वाली है जिसमें भाग लेने युवा कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकोन्डा,सह प्रभारी एकता ठाकुर,युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी एवं प्रदेश भर के प्रदेश पदाधिकारी तथा जिला अध्यक्षगण बैठक की पूर्व संध्या को बस्तर पहुँचे, जिनका बस्तर जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी अशरफ हुसैन के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जीशान कुरैशी के नेतृत्व में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ, स्वागत का सिलसिला भानपुरी से शुरू हुआ जहाँ भानपुरी ब्लाक अध्यक्ष अंगिल बघेल ने सैकड़ों युवा कांग्रेसियों के साथ प्रदेश नेतृत्व एवं जिला अध्यक्षगण का स्वागत किया वहीं बस्तर में रियाज खान,अंकित पारख,आसना में हेमंत कश्यप, रोहित पानीग्राही, मोना पानीग्राही श्रवण बघेल,संधू निषाद, लाल बाग में शाहनवाज खान,लोकेश सेठिया, माडिया चौक में संतोष सेठिया,आफरीद,स्टेट बैंक चौक में आकिब रजा,सुनील यादव सोनारू नाग,गोल बाजार चौक में पल्लव यादव,भवर मौर्य ने स्वागत किया इसके उपरांत प्रदेश के युवा कांग्रेसियों ने दंतेश्वरी मंदिर में पहुँच कर माता के दर्शन किये जिसके उपरांत मिताली चौक में सत्या ठाकुर, तरणजीत सिंह और अंत में राजीव भवन में संतोष कुमार एवं लक्षण कर्मा के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने गर्मजोशी से अभिनंदन किया,इस बीच युवा कांग्रेस की पूरी टीम भव्य रैली के रूप में नगर के प्रमुख सेवक चौराहों से होते हुए राजीव भवन में पहुंचकर संपन्न हुई।विदित हो कि छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी ने 2023 के चुनाव की तैयारी में अभी से भिड गये हैं और युवा कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक को बस्तर में आहुत कर पुनः जीत का बिगुल फूंकने की तैयारी में हैं।
पवन कुमार नाग की रिपोर्ट…