बस में गांजा परिवहन करतेहुए महिला गिरफ्तार


कोण्डागांव। बस में गांजे का परिवहन करते हुए 33.420 किलो गांजा के साथ एक महिला को कोण्डागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मुखबीर की सूचना के आधार पर मलकानगिरी उडीसा से रायपुर जाने वाली दुबे ट्रेवल्स बस क्रमांक सीजी 04 ईए 4882 में मलकानगिरी उडीसा से एक महिला काले रंग के बैग व प्लास्टिक के थैले में कपड़ों के बीच गांजा के पैकेट को छुपाकर गांजा का अवैध परिवहन कर रही है। सूचना पर मर्दापाल चौक कोण्डागांव के पास बस को रोककर ड्रायवर केशव प्रसाद, कंडेक्टर समीर अली को सूचना से अवगत कराकर बस की चेकिंग के दौरान बस के स्लीपर सीट ऋ जी 1, जी 2 में मुखबीर के बताए हुलिया की महिला बैठी थी जिसके पास काले रंग का बैग, काला कत्था कलर का बैग एवं एक प्लास्टिक सफेद थैला में सामान रखी थी। बैग में मादक पदार्थ गांजा होने के संदेह होने पर से बस से महिला को बैग सहित नीचे उतारा गया। जिसका नाम पता पूछने पर अपना श्रीमति सुनीता उर्फ संगीता पति रामदेव 31 वर्ष निवासी मई खुर्दकला शहाजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल पता वारखेल थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी उडीसा का रहने वाली बताई। बैग में कुल 33.420 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद होने पर आरोपिया को गिरफ्तार कर सोमवार 27 सितम्बर को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना धुरंधर, उनि नमिता टेकाम, सउनि नाग, पटेल, आरक्षक 316, 577, 419 का विशेष योगदान रहा है।