छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बस्तर ने राज्यपाल सुश्री अनसूया उइके से भेट की…..


राजभवन राजधानी रायपुर
दिनांक 27 सितंबर 2021 महामहिम राज्यपाल सुश्री अनसूया उइके से भेटकर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बस्तर जिला प्रमुखों और ग्राम चपका बस्तर मे प्रस्तावित निजी क्षेत्र का स्पंज आयरन पावर प्लांट में प्रभावित पीड़ित ग्रामीण प्रतिनिधि मंडल द्वारा शासन या प्रशासन के प्लांट पक्ष में रखे गए पर्यावरणीय जनसुनवाई दिनांक 12 अप्रैल 2021 को बिना किसी अपराध का आरोपी बनाए गए 165 आदिवासियों की ऊपर दर्ज पुलिस प्रकरण वापस लेने राज्य के पांचवी अनुसूची क्षेत्र का पेसा नियमावली बनाने आदिवासी क्षेत्र के मतान तरण पर रोक बस्तर का महाराज समाज को जातिगत आरक्षण देने ग्राम सभा पेसा विरुद्ध सन साधनों को निजी क्षेत्र मे सोपना जैसे जवलंत मुद्दों पर लगभग 2 घंटे की गहन चर्चा कर समाज की ओर से सभी सभीधानिक अधिकारों को संरक्षित रखने की मांग रखी गई राज्यपाल महोदया ने अनुसूचित क्षेत्र के संविधानिक जन अधिकारों को अतिक्रमण पर कानूनी हस्तक्षेप करने की आश्वासन के साथ मांग पर सहमति दी
नील कुमार बघेल की रिपोर्ट…..