लाल बहादुर सर्किल लोधी समाज का चुनाव ग्राम पीपरखार में संपन्न

सभी पदाधिकारि निर्विरोध चुने गए
जिम्मेदारी का अहसास ही आदमी को महान बनाता है : विष्णु लोधी
डोगरगढ़. लाल बहादुर आईआर सर्किल लोधी समाज के अध्यक्ष चुनाव ग्राम पीपरखार में निर्विरोध संपन्न हुआ। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने समाज के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा आज समाज को सभी क्षेत्रों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है । खास कर शिक्षा के क्षेत्र में अति आवश्यक है । विष्णु लोधी ने कहा आज समाज कि प्रमुख जिम्मेदारी आज के नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को मिला है। जो कि हो सकता है यह मौका कल किसी और को मिले , लेकिन आज समाज के लिए कुछ करने का यह सुनहरा अवसर आप सभी को मिला है।इसलिए जिम्मेदारी का एहसास ही आदमी को महान बनाता है। जिम्मेदार व्यक्तिपर हर कोई विश्वास करता है। जिम्मेदारी के लिए एक सकारात्मक सोच की जरूरत होती है।समाज में हरेक को अपने दायित्व का निर्वाह करना आना चाहिए। जो अपनी जिम्मेदारी को समझेगा वही वास्तव में समाज को आगे ले कर जाएंगा और कामयाब कहलाएगा। निर्विरोध चुने गए सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारि इस प्रकार से है, अध्यक्ष उत्तम वर्मा, उपाध्यक्ष लखन वर्मा, दूधे राम वर्मा ,कोषाध्यक्ष हेमलाल वर्मा ,सचिव हुजूर दास वर्मा, प्रचार सचिव भूपेंद्र वर्मा ,सहित सात लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। उक्त चुनाव में प्रमुख रुप से चुनाव पर्यवेक्षक भरत वर्मा, ईश्वर वर्मा, जिला अध्यक्ष लोधी समाज राजभान लोधी,पूर्व जिला व पूर्व सर्किल अध्यक्ष सुखराम वर्मा, महासचिव गुना राम लिल्हारे, पूर्व कोषाध्यक्ष जोहन वर्मा, बारेलाल वर्मा , गंगा राम वर्मा,दिलीप वर्मा, डॉ भगवती वर्मा , दुश्यनत वर्मा , रामप्रसाद, गिरीश चंद, महेश वर्मा ,रोमन, हेमलाल वर्मा, सुरेश वर्मा,आदि बड़ी संख्या में सर्किल के प्रधान एवं पंच व लोधी समाज के 64 गांव के प्रमुख जन उपस्थित रहे। निर्वाचन अधिकारी के रूप में दानेश्वर लिल्हारे एवं अन्य उपस्थित रहे।

विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला राजनांदगांव