राजनांदगांव – शहर की जर्जर सड़कों की जल्द मरम्मत हो – नवीन अग्रवाल

शहर में जगह जगह गड्ढों के कारण आय दिन दुर्घटना हो रही है – शमशुल आलम
राजनांदगांव. अजीत जोगी जनता काँग्रेस के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल के मार्गदर्शन में शहर जिलाध्यक्ष शमशुल आलम के नेत्तृत्व में बिलाल सोलिन खान देव सिन्हा कृष देशमुख जफर खान अनिश आलम निगम क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत कराने के लिए नगर निगम महापौर हेमा देशमुख को ज्ञापन के माध्यम से माँग की है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल ने बताया कि, राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल होती जा रही है। जिसके कारण नागरिकों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। बारिश के कारण सड़को पर गड्ढ़े हो गए जिसके कारण दुर्घटना की लगातार संभावना बनी रहती है। पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर, महावीर चौक, अम्बेडकर चौक के साथ-साथ बसंतपुर और ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले मार्ग पर गड्ढ़े ही गड्ढ़े हो गए हैं जिन पर पानी का जमाव हो जाने के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही है। बार बार धयानकर्षण कराए जाने के बाद भी खस्ताहाल सड़को की मरम्मत नही की जा रही है। जिसके कारण लगातार दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।अगर जल्द ही मरम्मत नहीं की गई तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)के बैनर तले एक बड़ा आन्दोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शाशन प्रशाशन की होगी