बस्तर विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल जी, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज जी व सदस्य भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल व बस्तर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बलराम मौर्य जी पहुँचे बकावंड ब्लाक के ग्राम चिउरगांव।

बकावंड ब्लाक के ग्राम पंचायत चिउरगांव में 30 पंचायत के सरपंच, सदस्य एवं ग्रामीणजन के साथ नवाखाई जोहार भेंट त्योहार बनाया गया जिसमे हज़ारों की तादात में भीड़ उमड़ी बस्तर विधायक व बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल जी, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज जी व सदस्य भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल व बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बलराम मौर्य जी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर इस पर्व को पारम्परिक रूप से बनाया। ग्रामवासियों द्वारा ग्राम के मुख्य सड़क से मंच स्थल तक गाजे बाजे एवँ आतिशबाजी के साथ 1.5 किलोमीटर तक पैदल चलते व जगह जगह ग्रामीण रीति रिवाजों से स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासी के द्वारा जनप्रतिनिधियों को मंच स्थल ले जाया गया।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य धनुरजय कश्यप जी, जनपद अध्यक्ष सुखमती कश्यप जी, यदु जी, जगमोहन बघेल जी, जानकी सेठिया जी, बुधुराम कश्यप जी, शिवराम बिसाई जी,सामुराम कश्यप जी, लेखन कश्यप जी, धरमराम कश्यप जी, केदार ढेक जी, अनुराग महतो जी, मोना पाढ़ी जी, राजेश कश्यप जी, आयतु राम कश्यप जी, जनपद सदस्य ज्योति कश्यप जी, खिजेश्वरी जी, नंद किशोर नाग जी, शोभामणी जी, राजू देवांगन जी, राजेश प्रकाश जी, विजय चंद्राकर जी, कमलोचन पटेल जी, प्रमिला दुग्गा जी एवँ 30 गांव के सरपंचगण,जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

पवन कुमार नाग बस्तर……

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button