रायगढ़ जिले के सेवादल के सिपाहियों द्वारा ध्वज वंदन किया गया

🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालजी देसाई जी, राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवादल के प्रभारी आदरणीय श्री प्रताप नारायण मिश्र जी के
निर्देशानुसार, छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री अरुण ताम्रकार जी, अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री संतोष पाण्डेय जी, छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस सेवादल की अध्यक्षा आदरणीया श्रीमती मंजूलता आनन्द जी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री विलियम बनसोड जी एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवादल के महासचिव तथा रायगढ़ जिला प्रभारी महासचिव आदरणीय श्री मनोज वर्मा जी, रायगढ़ कांग्रेस सेवादल (शहर) जिला रायगढ़ के प्रभारी सचिव आदरणीय श्री भवानी ईजारदार जी के आदेशानुसार हर माह के अंतिम रविवार को राष्ट्रीय ध्वज वंदन किया जाना सुनिश्चित किया गया है, उक्त आदेश का पालन करते हुए आज दिनांक 26/09/2021को रायगढ़ जिला कांग्रेस सेवादल (शहर) के जिला अध्यक्ष शकील अहमद (मुन्ना) एवं महिला कांग्रेस सेवादल (शहर) जिला अध्यक्षा श्रीमती अनिता ओगरे के नेतृत्व में सेवादल के पदाधिकारियों द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय रायगढ़ में के समीप कांग्रेस सेवादल परंपरा अनुसार मासिक ध्वज वंदन किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में श्याम लाल सारथी, वकील अहमद सिद्दीकी,मो० इब्राहिम अली,
शेख हुसैन, शीला साहू, लता साहू , प्रियंका हलदार, कृतिका मेहर उपस्थित रहे।
उपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति कांग्रेस सेवादल (शहर)के जिला मिडिया प्रभारी एवं कम्युनिकेशन कोआर्डिनेटर श्री सुदेश लाला द्वारा जारी किया गया