सेवा व समर्पण कार्यक्रम अंतर्गत 171 ने किया रक्तदान, कोरोना वारियर्स का भी सम्मान

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश को लूटकर दिल्ली भेजा जा रहा
रक्तदान करने वाले युवाओं में परिवर्तन का सामथ्र्य
डोंगरगांव. भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर में शनिवार को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 171 लोगों ने अपना रक्तदान कर एक नया रिकार्ड बना दिया। नगर के इतिहास में एकसाथ एक ही दिन में पहली बार इतने लोगों ने स्वस्फूर्त रक्तदान किया। भाजपा के सेवा व समर्पण पखवाड़ा अंतर्गत आज कोरोना वारियर्स के साथ भाजपा के पुराने व आधारस्तंभ 74 कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा डोंगरगांव के पूर्व विधायक डॉ. रमन सिंह ने केन्द्र की मोदी सरकार के अनेक योजनाओं की प्रश्ंासा की वहीं प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना भी साधा।
ज्ञात हो कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पखवाड़े के साथ भाजपा के पुरोधा पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती अवसर पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मेकाहारा रायपुर, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव तथा नांदगांव ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से कुल 171 लोगों ने जरूरतमंदों की सेवा तथा समर्पण के लिए अपना ब्लड डोनेट किया। उक्त कार्यक्रम में रक्तमित्र फनेन्द्र जैन तथा नागेश यदु सहित उनकी टीम ने परस्पर सहयोग व मार्गदर्शन किया। रक्तदान शिविर में अनेक भाजपा, भाजयुमो कार्यकर्ताओं सहित शासकीय कर्मचारी व शिक्षकों ने भी स्वस्फूर्त होकर रक्तदान किया। अभी तक नगर में विभिन्न अवसरों पर आयोजित रक्तदान शिविर में आज का शिविर ऐतिहासिक रहा और रिकार्ड रूप से लोगों ने रक्तदान में हिस्सा लिया।
सेवा तथा समर्पण कार्यक्रम के द्वितीय चरण में स्थानीय पुराना बस स्टैण्ड में कोरोना वारियर्स तथा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह हुअ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि डॉ. रमन सिंह द्वारा भाजपा के पितृपुरूष पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर तथा उन्हें जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया। पश्चात् कोरोना संक्रमण कॉल में सेवा कार्य में जुटे नगर पंचायत के कर्मचारी, नगर की विभिन्न संस्थाओं व व्यक्तियों के साथ वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का शाल, श्रीफल, भगवा गमछा देकर क्रमबद्ध सम्मान किया गया। साथ ही ब्लड डोनेशन करने वालों को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के करकमलों द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
गांव, गरीब, किसान मोदीजी की प्राथमिकता
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांव, गरीब और किसान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकताओं में है। प्रधानमंत्री ने न सिर्फ 130 करोड़ भारतीयों के लिए फ्री वैक्शीनेशन की व्यवस्था की है, बल्कि गरीबों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाने के लिए अनेक योजनाएं भी बनाई। इनमें आयुष्मान भारत, जनधन योजना अंतर्गत 32 करोड़ के बैंक खाते खोलना, 2 करोड़ लोगों के लिए आवास का निर्माण, उज्जवला गैस योजना अंतर्गत महिलाओं के जीवन को ऊंचा उठाने का प्रयास किया है। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मोदीजी ने सात साल में देश का गौरव दुनिया में बढ़ाने का काम किया है। आज जो छवि भारत की विश्व में है, वह पहले कभी नहीं रही।
उन्होनें कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने देशवासियों के लिए जो सपना देखा था, कल्पना की थी उसे साकार करने का कार्य प्रधानमंत्री मोदीजी कर रहे हैं। उन्होनें धारा 370, 35 ए तथा अयोध्या में मंदिर निर्माण का भी जिक्र किया।
भूपेश बघेल सोनियाजी के एटीएम बनकर कार्य कर रहे
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सभा में भूपेश बघेल सरकार पर जमकर आरोप लगाये। उन्होनें कहा कि आज छत्तीसगढ़ की स्थिति बद से बदतर हो गई है। प्रदेश को लूट का बाजार बना दिया गया है, रेत की कीमत आसमान छू रही है, रेत माफिया, कोल माफिया, लैण्ड माफिया का जंगल राज है। शराब के पीछे अवैध वसूली हो रही है। शराबबंदी का वादा करने वाले लोग आज घर – घर शराब पहुंचाकर दे रहे हैं।
डॉ. रमन सिंह ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ को वसूली का गढ़, अपराध का गढ़ बना दिया गया है। चहुंओर हत्या, बलात्कार, लूट हो रही है, बेटियां सुरक्षित नहीं है और सारा पैसा छत्तीसगढ़ से अवैध वसूली कर दिल्ली भेजा रहा है। भूपेश बघेल सोनिया गांधीजी का एटीएम बनकर कार्य करे हैं।
गौठान की गायें हाइवे पर क्यों नजर आ रही
अपने उद्बोधन में डॉ. रमन सिंह ने कांगे्रस सरकार की नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना पर जमकर चुटकी ली। विधानसभा में हुए एक सवाल जवाब का किस्सा सुनाते हुए बताया कि विधानसभा में मैने पूछा कि भूपेश जी ढाई साल हो चुके हैं, न सडक़, न पुलिया, न अस्पताल, न स्कूल, गांव गांव में निर्माण व विकास कार्य अवरूद्ध हैं। गांव में न क्रांकीटीकरण हो रहा, गांव के गौरव पथ, तालाब का सौंदर्यीकरण सहित सब काम ठप हैं। मरम्मत तक नहीं हो पा रहा, आपने क्या काम किया तो भूपेश बघेल ने कहा कि डॉ. रमन ये सडक़, पुल, पुलिया, अस्पताल, स्कूल बनाना तुम्हारा काम था, मेरा काम नरवा गरवा घुरवा बारी इससे ज्यादा कुछ नहीं संगवारी।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नरवा गरवा घुरवा बारी की बात करने वाले भूपेश के राज में गौठान में एक भी गायें नहीं है, सब गायें हाइवे पर नजर आ रही। उसके बाद भी दो साल में इस योजना पर 80 करोड़ खर्च कर दिये गये।
इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री दिनेश गांधी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। जब हम भारतीय जनसंघ को पहचान और विचार देने वाले पं. दीनदयाल की जयंती के साथ देश के सर्वाधित लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मना रहे। 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 6 अक्टूबर तक पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का सिलसिला चल रहा है। उन्होनें कहा कि आज का दिन पार्टी के लिए तपस्या करने वाले, पार्टी को 2 से 300 सीट पहुंचाने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को समर्पित है। उनके ही त्याग, तपस्या और समर्पण के बल पर आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है।
पूर्व सांसद प्रदीप गांधी ने कहा कि आज लक्ष्य से डेढ़ गुना अधिक लोगों ने रक्तदान किया है। रक्तदान वही करता है जिनके दिल में धडक़न, सीने में आग और देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना होती है। ऐसे ही लोग परिवर्तन की क्षमता भी रखते हैं। सभा को पूर्व विधायक खेदूराम साहू, पवन जैन, पूर्व जिपं अध्यक्ष भरत वर्मा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने तथा आभार महामंत्री बालकृष्ण सिन्हा ने किया। मंच पर प्रमुख रूप से सचिन बघेल, जिपं अध्यक्ष गीता साहू, कोमलसिंह राजपूत, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, हिरेन्द्र साहू, रमजान बडग़ुजर, फागूराम सिन्हा, शिवनारायण साहू, जिपं सदस्य इन्दूमति साहू, जागृति यदु, बोधीराम साहू, स्वरूपचंद जैन, निवेदन साहू, नरपत सिंह, गुलशन हिरवानी, डॉ. निरेन्द्र साहू, रविन्द्र वैष्णव, दिलीप साहू आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आयोजन में भाजयुमो अध्यक्ष प्रवेश ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजु त्रिपाठी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष दिनेश साहू, अनु. मोर्चा अध्यक्ष ललित रामटेके, अनु. जनजाति मोर्चा अध्यक्ष रूखम चंद्रवंशी, संतोष यादव, पार्षद गिरिजाशंकर उयके, डिकेश साहू, सिद्धिक बडग़ुजर, योगेश पटेल,टिलेन्द्र देवांगन सहित समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकाारियों व कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा।





