भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 25 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन


मैनपुर – भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष डाॅ योगीराज माखन कश्यप ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा को राष्ट्र को समर्पित शानदार 20 वा वर्ष एंव एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता ,भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष एवं जनसंघ के द्वितीय अध्यक्ष अमर देवात्मा श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म जयंती पर सेवा एवं समर्पण अभियान अंतर्गत रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 25 सितम्बर को सुबह 22 बजे मैनपुर विकासखण्ड के गोहरापदर एंव देवभोग झांकरपारा में मंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,
श्री कश्यप ने आगे बताया कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा प्रदेश मंत्री जिला संगठन प्रभारी राकेश यादव, एंव भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, क्षेत्रवासियो ने निवेदन है कि इस पुनीत कार्य मे सहभागिता प्रदान कर पुण्यकार्य में भागीदारी निभाए ।
