दलेश्वर साहू के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने भाजपाईयों ने थाने में दिया आवेदन

पुराना बस स्टैण्ड में किया पुतला दहन
डोंगरगांव. क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू के विरूद्ध सोशल एवं प्रिंट मीडिया में कथित रूप से डीजल पर्ची घोटाला सामने आने के बाद आज भाजपाईयों ने उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है। साथ ही नगर के पुराना बस स्टैंड में भाजपाईयों ने विधायक का पुतला दहन भी किया, उल्लेखनीय है कि सूचना के अधिकार के तहत् निकाली गई जानकारी में पता चला है कि नगर के डोंगरगांव फ्यूल्स में दलेश्वर साहू के नाम से वाहन में डीजल डलवाया गया, जिसका भुगतान स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के जीवनदीप समिति के माध्यम से किया गया है। उक्त जानकारी निकलकर सामने आने के बाद अब भाजपा ने उनके विरूद्ध मोर्चा खोलते हुए आंदोलन छेड़ दिया है। इस मामले को लेकर आज बड़ी संख्या में भाजपाई थाने पहुंचे और विधायक दलेश्वर साहू के विरूद्ध डीजल घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर थाना प्रभारी राजेश साहू को एक ज्ञापन सौंपा। इसके बाद भाजपाई विधायक तथा कांग्र्रेस सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंचे और यहां पर उन्होनें विधायक का पुतला दहन किया। इस दौरान जिला भाजपा महामंत्री दिनेश गांधी, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, स्वरूपचंद जैन, रमजान बडग़ुजर, मंडल भाजपा अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, निवेदन साहू, नरपत सिंह राजपूत, संतोष यादव, विजय जैन, किशोर यादव, दिनेश साहू, दिलीप साहू, डिकेश साहू, नारायण साहू, जिपं सदस्य जागृति यदु, अंजू त्रिपाठी, कुंती चौधरी, निर्मला सिन्हा, मीनाक्षी लहरे, कमलनारायण साहू, सिद्धिक बडग़ुजर, रियाजुद्दीन सोलंकी, रूखम चंद्रवंशी, सतीश पाण्डेय, कोमल साहू, सुकदेव सिन्हा, चुन्नी यदु, जितेन्द्र सिन्हा, प्रवेश ठाकुर, टिलेन्द्र देवांगन, गिरजाशंकर उयके, धनीराम चौधरी, योगेश पटेल, चंद्रकुमार साहू, रामलाल बंजारे, हेनुराम साहू, खेमूदास साहू, मुकेश पांड़े, लक्ष्मण साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
