यूरिया पोटास डी ए पी खाद के किलत के चलते किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए जनता कांग्रेस छ ग जे के ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री सोनसाय कश्यप के नेतृत्व मे तहसील दार बकावड को ज्ञापन सौपा ज्ञापन

आज दिनांक 14/7/२0२१ को यूरिया पोटास डी ए पी खाद के किलत के चलते किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए जनता कांग्रेस छ ग जे के ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री सोनसाय कश्यप के नेतृत्व मे तहसील दार बकावड को ज्ञापन सौपा ज्ञापन यह कहा गया है कि राज्य सरकार व विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को बाजार से कालाबाजारी का शिकार होना पड़ा रहा है छ ग को धान का कटोरा कहा जाने वाले राज्य है परंतु राज्य सरकार व विभाग की गलत नीतियों में बरती गयी लापरवाही के कारण बोवाई के अन्तिम चरणों से आज तक खाद के लिए बाजार से कालाबाजारी का शिकार होना पड़ा रहा है ज्ञापन में उपस्थित सोनसाय कश्यप बलराम सेठिया बलाक अध्यक्ष नीलाम्बर सठिया युवा जिला अध्यक्ष व पुनयवास गाडा राम शकर जगबधु गणेश सरपंच गोविन्द विसाई भारत कशयप कमलोचन राम व सैकड़ों कार्यकर्ता मोजूद थे

बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट…..

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button