विष्णु लोधी ने बरनारा डायवर्शन के बंद पड़े निर्माण कार्य का, निरीक्षण कर जल्द से जल्द निर्माण के लिए अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग को लिखा पत्र

2002 में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी जी ने दी थी स्वीकृति: विष्णु लोधी
20 साल में नहीं हो पाया बरनारा डायवर्शन का निर्माण , आज भी है अधूरा , आखिर कब मिलेगा पानी , सिंचाई के लिए तरस रहे किसान : विष्णु लोधी
30 गांव के किसानों का लगभग 10000 एकड़ भूमि होगा सिंचित, ले सकेंगे डबल फसल : विष्णु लोधी
केंद्र और राज्य की सरकार किसान हितेषी नहीं बल्कि किसान विरोधी सरकार अगर किसान हितैषी होते तो कब का बन गया होता बरनारा डायवर्शन : विष्णु लोधी
भाजपा कांग्रेस की निष्क्रियता के कारण 20 साल में नहीं बना , बरनारा डायवर्शन : विष्णु लोधी
सड़क से लेकर सदन तक किसानों की लड़ाई लड़ेगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) : विष्णु लोधी

डोंगरगढ़ – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी ने विकासखंड डोगरगढ़ की बरनारा डायवर्शन , घोटिया फ्रिडर , व्यपवर्तन योजना अंतर्गत पोषक नहर , का अधूरा निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए बंद पड़े निर्माण कार्य का निरीक्षण कर अनुविभागीय अधिकारी,जल संसाधन विभाग को पत्र लिखा है। विष्णु लोधी ने कहा ग्राम ढारा विकासखंड डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ से 5 किलो मीटर पर डंगोरा जलाशय बना हुआ है ,जहां सिंचाई हेतु पर्याप्त जल का संग्रहण नहीं होने के कारण वर्ष 2002 में आमनेर नदी में बरनारा डायवर्शन, व्यपवर्तन योजना अंतर्गत पोषक नहर निर्माण कार्य का स्वीकृती, छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी ने किसानों के हित में किया था। जिससे डंगोरा जलाशय में बरनारा डायवर्सन के माध्यम से पर्याप्त पानी का भराव हो सके और इसका लाभ किसानों को अधिक से अधिक मिल सके इस उद्देश्य से बरनारा डायवर्शन का निर्माण किया जा रहा है।

विष्णु लोधी ने कहा आज 20 साल से निर्माण कार्य अधूरा ही है पूर्ण नहीं हो पाया । इस निर्माण कार्य के अधूरा होने से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है एवं डगोरा जलाशय में पर्याप्त जल संग्रहण नहीं हो पाने से 30 गांव के किसान ढारा, सलोनी,खैरबना, छपारा, ठाकुरटोला,पलादुर,डोडकी,छीपा ,कातलवाही, कोलिहापुरी, मुसरा,भानपुरी,टेका आदि लगभग 10000 एकड़ भूमि में पर्याप्त सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होती, और किसान डबल फसल लेते जो की नहीं ले पा रहे है।
विष्णु लोधी ने कहा इस सिंचाई सुविधा से किसान आज भी वंचित है। आखिर क्या कारण है जनता जानना चाहती है ? राज्य में 15 साल से भाजपा ने राज किया तो लगभग 3 साल से कांग्रेस राज कर रही है । आखिर क्यों, अभी तक, नहीं बन पाया ? इस बार तो जनता ने राज्य में दोनों को आशीर्वाद दिया । केन्द्र में भाजपा तो राज्य में कांग्रेस, फिर दोनों को अपना – अपना काम करना चाहिएं एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाना चाहिएं क्योंकि जनता ने दोनों को बराबर आशीर्वाद दिया है, अब जब जनता का ऋण चुकाने का समय आता है , तो दोनों काम करने के बजाय एक-दूसरे के उपर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर देते हैं , जो कि गलत है आपको जनता ने काम करने के लिए चुना है। आखिर आपकी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है, सरकार केंद्र का हो या राज्य का आरोप-प्रत्यारोप लगाने से जनता चुप नहीं रहने वाली बल्कि यही हाल रहा तो 2023 में भाजपा कांग्रेस दोनों को जनता सबक सिखाएगी । आखिर कब तक अपनी जिम्मेदारियों से भागोगे।

विष्णु लोधी ने कहा 20 साल में बरनारा डायवर्शन का नहीं बनना , भाजपा कांग्रेस की निष्क्रियता है। अगर भाजपा कांग्रेसी किसान हितेषी होते तो बरनारा डायवर्सन कब का बन गया होता । विष्णु लोधी ने कहा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सड़क से लेकर सदन तक किसानों की लड़ाई लड़ेगी और उनका हक दिला कर रहेंगी।

विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे
जिला राजनांदगांव