हाई स्कूल कोलियारी में सीसी रोड का भूमिपूजन


शासकीय हाई स्कूल कोलियारी में सड़क से स्कूल पहुँच मार्ग का भूमिपूजन शाला प्रबंधन विकास समिति एवं ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजू साहू एवं सरपंच सुशीला बाबूलाल ने किया जिससे शिक्षको के साथ साथ स्कूली छात्र छात्राओं को आवागमन में आसानी होगीइस अवसर पर प्रबंधन समिति सदस्य रामरतन साहू, डोमार साहू, नन्दलाल साहू, वीरेन्द्र साहू, इंद्रजीत साहू शिक्षक स्टाफ, सम्मिलित हुए……
