भारतीय जनता पार्टी बकावंड मंडल द्वारा ग्राम कचनार में मंडल अध्यक्ष धनुर्जय कश्यप जी के नेतृत्व में किसानों को सही समय में खाद नहीं मिलने पर महामहिम राज्यपाल के नाम पर लैंप्स के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा

आज दिनांक 14 जुलाई 2021 को भारतीय जनता पार्टी बकावंड मंडल द्वारा ग्राम कचनार में मंडल अध्यक्ष धनुर्जय कश्यप जी के नेतृत्व में किसानों को सही समय में खाद नहीं मिलने पर महामहिम राज्यपाल के नाम पर लैंप्स के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया जिस में उल्लेख किया गया था कि भूपेश बघेल किसान पुत्र कहलाता है परंतु किसान के हित में कभी काम नहीं किया उन्होंने 36 वादे किए थे चुनाव से पहले गंगाजल की कसम खाए हुए थे लेकिन 36 के 6 वादे भी पूरा नहीं किया ऐसे धोखाधड़ी सरकार के खिलाफ आज वहां उपस्थित किसान के सामने इस बात को रखा गया इसमें मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक डॉक्टर शुभाऊ कश्यप जी , जितेंद्र पानीगा्ही जी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील कुमार सेठिया, दामोदर बघेल, चंदन, किसान मोर्चा अध्यक्ष बंशीधर कश्यप, नील कुमार बघेल, गुड्डू भद्रे उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा, आदर्श ठाकुर मीडिया प्रभारी, श्याम बघेल, बस्तर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, बली एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे एवं साथी ग्राम के किसान भी उपस्थित थे

बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट….