जोगी कांग्रेस ने चाकूबाजी करने वाले अपराधियों व नशेड़ियों के खिलाफ थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

डोंगरगांव –जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के शहर अध्यक्ष टिंकू देवांगन के मार्गदर्शन में शहर उपाध्यक्ष करण देवांगन के नेतृत्व आज चाकू बाज़ी करने वाले अपराधियों व नशेड़ी लोगो के खिलाफ थाना प्रभारी श्री राजेश साहू को ज्ञापन सौंपा। टिंकू देवांगन ने कहा कि डोंगरगांव शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चाकूबाजी की घटना हो रही है शहर के गली मोहल्ले में अवैध शराब बिक्री हो रही है जिसके कारण आम जनता परेशान है और जहां देखो नशे में लिप्त लोग ही ऐसे कार्य कर रहे है आज नाइट्रोटेन, शराब , गांजा व सेल्युसन के नशे से घिरे लोग ही चाकूबाजी , लूटपाट जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।आगे देवांगन जी ने कहा कि अगर ऐसे नशीली पदार्थ के सेवन करने वालो या बेचने वालो के ऊपर त्वरित कार्यवाही नहीं हुई तो हमारी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बैनर तले उग्र प्रदर्शन होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस कार्यक्रम में रवि बिछिया, मिखलेश लोखडे,पिकू मंडलोई, राहुल देवांगन ,टिल्लू यादव, शीतल पटेल, उमेश ओटी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।