रायगढ़ के होनहार शतरंज खिलाड़ी ऋषित अग्रवाल भी वेस्टर्न एशिया यूथ चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर शहर का मान बढ़ाया…..

रायगढ़ के होनहार शतरंज खिलाड़ी ऋषित अग्रवाल भी वेस्टर्न एशिया यूथ चैंपियनशिप में 6 चक्रों में 4 अंक बनाकर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया है । इस दरमियान इन्होंने सरिया, ईरान,कजाकिस्तान व अपने हमवतन के प्रतिद्वंदियों से मुकाबला किया।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ऋषित को बहुत सी बधाई …
ये रायगढ़ के जाने माने डाक्टर प्रशांत अग्रवाल जी के सुपुत्र है इनके इस प्रदर्शनके लिए शतरंज संघ के जिला अध्यक्ष शिव शंकर अग्रवाल और सचिव अशोक पटेल सहित सभी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की