जांजगीर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी की मीटिंग की गई देखें किस विषय में हुई चर्चा

जांजगीर चांपा:-पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (भा.पु.से.)एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ( रा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज़िले के समस्थ थाना प्रभारियों एवं अनुविभागीय अधिकारियों की मीटिंग ली गई। मीटिंग में लंबित अपराध ,लम्बित गुम इंसान व लम्बित मर्ग प्रकरणो की समीक्षा के साथ साथ पूर्व की मीटिंग में दिए गए निर्देशों के पालन की समीक्षा की गई साथ ही लम्बित प्रकरणो के त्वरित निकाल तथा स्थायी वारंटियों की अधिक से अधिक गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही जप्ती गाँजा नष्टीकरण व जप्ती शराब नष्टीकरण सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इसके अलावा अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण बढ़ाने तथा अपराध रोकथाम की दिशा में काम करने तथा रोड ऐक्सिडेंट को रोकने की दिशा में अन्य सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शहर में हो रही चोरी व नक़ब्जनी के निकाल हेतु टीम गठित कर गम्भीरता पूर्वक पतसाजी हेतु निर्देशित किया बैठक में डीएसपी मुख्यालय निकोलस खलखो,Sdop सक्ती तस्लीम आरीफ, Sdop चांपा पद्मश्री तंवर,Sdop ड़भरा बी.एस. खूँटियाँ, Sdop जांजगीर दिनेश्वरी नंद, एवं समस्त नव पदोन्नत उप पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।
संबंधित तस्वीर