ट्रक के पिछले चक्के में दबने से युवक की हुई मौत
बोधघाट थाना क्षेत्र के तेतरकुटी में गुरुवार की शाम को ट्रक के पहिये में दबने से एक युवक की मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई, वही शव को पीएम के लिए मेकाज भेज दिया गया था,
मामले के बारे में बोधघाट पुलिस ने बताया कि बस्तर परिवहन संघ के पीछे छत्रपति शिवाजी वार्ड में रहने वाला सुनील यादव 35 वर्ष जो घर के पास एक ट्रक का चक्का सिलिप होने के चलते उसे आगे बढ़ाने की कोशिश करा रहा था कि ट्रक चालक ने अचानक वाहन को जैसे ही पीछे किया, पिछले चक्के के पास खड़ा सुनील उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दिया, जहाँ शुक्रवार को शव का पीएम करने के बाद परिजनों को दे दिया गया, पुलिस ने बताया कि मृतक शादीशुदा था और उसके 3 बच्चे भी थे, साभार….
पवन नाग बस्तर