नीति आयोग भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आल वालेंटरी एसोसिएशन फाउंडेशन नई दिल्ली ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग अध्यक्ष सोनाधर सेठिया को बनाया गया

नीति आयोग भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आल वालेंटरी एसोसिएशन फाउंडेशन नई दिल्ली ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग अध्यक्ष सोनाधर सेठिया को बनाया गया बस्तर के जगदलपुर, कोंडागांव,सुकमा, बीजापुर, कांकेर,नारायणपुर,दंतेवाड़ा जिला में विकास खंड के महिला स्व सहायता समूह गठन कर साबुन बनाने के फिनाईल बनाने के एवम निरमा बनाने के ,फिनाइल प्रशिक्षण तथ किसानो को सरकारी योजना का जानकारी का लाभ एवम केंद्र सरकार राज्य सरकार के योजनाओ को लोगो को बताया जायगा तथा फाउंडेशन के उद्देश्य को उस जिलो के युवाओं एवम महिलाओ को आत्मनिर्भर बना कर स्वरोजगरो से जोड़े जाएंगे फाउंडेशन के चेयरमेन हेमशंकर जेठमल, चंद्रशेखर साहू, रामचंद्र नाग, ललित कुमार सोरी ने बधाई दिए
नील कुमार बघेल की रिपोर्ट…..