श्री श्याम दिव्य अखण्ड ज्योति दर्शन यात्रा का शहर आगमन आज
श्री श्याम मंडल व श्याम भक्तों द्वारा ढिमरापुर चौक पर किया जाएगा भव्य स्वागत
श्री श्याम मंदिर में होगा श्याम संकीर्तन का आयोजन

रायगढ़। श्री श्याम दिव्य अखण्ड ज्योति दर्शन यात्रा श्रीकृष्ण अवतार श्री श्याम प्रभु के नाम का सुमिरन करते और श्री श्याम नाम की महिमा गाते हुए भाद्रपद शुक्ल पक्ष की एकादशी को 17 सितंबर शुक्रवार को रायगढ़ पहुंचेगी। श्री श्याम अखण्ड दिव्य ज्योति दर्शन यात्रा का शहर में प्रवेश करते ही ढिमरापुर चौक पर सुबह 11 बजे श्याम मंडल व श्याम भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। यहां से शहर भ्रमण करते हुए श्री श्याम अखण्ड दिव्य ज्योति दर्शन यात्रा संजय काम्प्लेक्स स्थित श्याम मंदिर पहुंचेगी।


श्री श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि खाटू नरेश की स्व-प्रेरणा से राजस्थान के जयपुर के पास खाटूधाम से फाल्गुन सुदी द्वादशी 26 मार्च को यह दिव्य अखंड ज्योति यात्रा निकाली गई थी, जिसका जगह-जगह श्याम भक्तों ने दिव्य ज्योति के दर्शनकर अपने जीवन को धन्य किया।

साथ ही रात्रि भजन-कीर्तन कर श्याम बाबा का गुणगान किया। देश के विभिन्न प्रांतों व शहरों से होते हुए यह दिव्य अखंड ज्योति यात्रा 25 अगस्त को छत्तीसगढ़ पहुंची, जिसका पहला पड़ाव राजनांदगांव में था। अब यह यात्रा 17 सितम्बर को रायगढ़ पहुंच रही है। श्री श्याम अखण्ड ज्योति दर्शन यात्रा के सारथी बाबा श्याम के लाडले देश के कोने-कोने में अपने भजनों से प्रख्यात भजन सम्राट कुमार गिरीराज (शरण) हैं।


प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि श्री अखंड दिव्य ज्य ियात्रा का रात्रि विश्राम श्याम मंदिर में ही होगा। अखण्ड ज्योति दर्शन यात्रा के आगमन एवं एकादशी के उपलक्ष्य में रात्रि 8 बजे से शत शत् श्यामभिनंदन कार्यक्रम होगा, जिसके तहत श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन श्री श्याम बाबा मंदिर प्रांगण में ही होगा। इसमें जयपुर के यात्रा के साथ चल रहे विख्यात भजन गायक महेश परमार, मशहूर भजन गायक विष्णु बावरा एवं छत्तीसगढ़ की धरती से भजन गायक राजेश अग्रवाल एवं साथी कलाकारों द्वारा बाबा श्याम के मीठे-मीठे भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दिया जाएगा। दूसरे दिन 18 सितंबर को रायगढ़ से चंद्रपुर, सरिया होते हुए ओडिशा के प्रख्यात भठली श्याम धाम के लिए यह यात्रा रवाना हो जाएगी। श्री श्याम मंडल के पूर्व अध्यक्ष गुलाब डालमिया, कैलाश अग्रवाल, नरसिंह केडिया, राजेश चिराग, दिनेश सीए, विजय बंसल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, शिव थवाईत, किशन केडिया, ललित बोंदिया, लक्ष्मीनारायण शर्मा, बसंत पालीवाल सहित सभी मंडल के सदस्यों ने दिव्य अखंड ज्योति का दर्शन कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।


यह है यात्रा का मुख्य उद्देश्य
श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम अखण्ड दिव्य ज्योत दर्शन यात्रा खाटूधाम से सम्पूर्ण भारत वर्ष के श्यामप्रेमियों को पावन अखण्ड ज्योत के दर्शन एवं जो लोग कोरोना जैसी महामारी के कारण काल-कलवित हो गए थे, उन सबकी आत्मा की शांति के उद्देश्य को लेकर निकाली गई है। उन्होंने सभी श्याम भक्तों से अपील की है कि कलयुग के अवतारी बाबा श्याम प्रभु से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करें और श्री दिव्य अखंड ज्योति का दर्शन लाभ लेकर अपने जीवन को सफल बनाएं।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button