आईटीआई में मेहमान प्रवक्ता के लिए 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

रायगढ़, 16 सितम्बर 2021/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ के अंतर्गत जिले के विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित व्यवसायों व विषयों के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने के लिए प्रशिक्षण सत्र 2021-22 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर)के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक 30 सितम्बर 2021 को सायं 5 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत/स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन पत्र शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में जमा कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।