मोहला में गोड़वाना समाज की संभागीय बैठक संपन्न

15 सितम्बर को नवाखाई त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया
राजनांदगांव. समाज की संभागीय बैठक रविवार 11 सितम्बर को मोहला में संभागीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र नेताम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में ग्राम स्तर तक समाज के विभिन्न प्रकोष्ठ के गठन के अलावा समाज में प्रत्येक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा वर्तमान घटनाक्रमों एवं परिस्थितियों पर सजग रहते हुए सामाजिक, संास्कृतिक, शैक्षणिक, संवैधानिक, राजनितिक, आर्थिक विकास हेतु कार्य करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में सभी समाज प्रमुखों ने समाज के हित एवं विकास के लिए निरंतर कार्य करने तथा समाज विरोधी तत्वों को मुंहतोड़ देने की बात कही। इसके साथ ही सर्वसम्मति से बुधवार 15 सितम्बर को नवाखाई त्यौहार मनाने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में संभागीय महा सचिव श्री संजीत ठाकुर, अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष श्री चन्द्रेश ठाकुर, युवा प्रभाग के संभागीय अध्यक्ष श्री अंगद सलामे, संभागीय सचिव कुमार कोरेटी, ब्लाॅक अध्यक्ष मोहला श्री रमेश हिड़ामे, सह सचिव रमेश कोर्राम, श्री गोविन्द वालको, श्री तुकाराम कोर्राम, श्री देव कुमार ठाकुर, अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय उपाध्यक्ष मन्नेसिंह मंडावी एवं श्री बोहरन सलामे, सचिव श्री पुरुषोत्तम मंडावी, ब्लाॅक अध्यक्ष श्री शिव कलामे सहित श्री सदाराम ध्रर्वे, सुश्री अनुसुईया ठाकुर, सर्वश्री रमेश आचला, राजेन्द्र नेताम, रामजी तुलावी, सुरेन्द्र घावड़े, अमर पुरामे सहित समाज प्रमुख एवं बड़ी संख्या में स्वजातीजन उपस्थित थे।