सब इंस्पेक्टर के 975 पदों पर भर्ती ,31 अक्टूबर तक फार्म स्वीकृत

छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर के 975 पदों पर भर्ती के लिए राज्य शासन ने अपनी अनुमति प्रदान दी है।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने शनिवार को भर्ती के लिए हाई पॉवर कमेटी का गठन कर दिया है।राज्य सरकार की ओर से नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। सरकार ने कमेटी बनाने के साथ ही भर्ती की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश । इसके तहत 1 से 31 अक्टूबर तक फार्म लिए जाएंगे।
पुलिस इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही अधिकृत सूचना जारी कर देगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक से डेढ़ महीने में लिखित और शारीरिक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।