ग्राम बड़े धाराऊर में राशन दुकान संचालक की मनमानी, रोज देरी से शासकीय राशन दुकान खोलने पर नाराज ग्रामीणों ने की राशन संचालक को निकालने की लिखित शिकायत-

जिला बस्तर के लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े धाराऊर में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक की मनमानी, नाराज ग्रामीणों ने बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत कश्यप को बुलाकर दी लिखित शिकायत। ग्रामवासियों ने कहा हर रोज दोपहर 1या 2बजें के बीच राशन दुकान खुलता हैं ग्रामीणों सुबह से पहुंचकर कड़ी धुप में बुजुर्ग महिला, पुरुष शासकीय उचित मूल्य दुकान खुलने का इंतजार करना पड़ता है, व शाम को 5बजें समय से पहले बंद किया जाता है, कहीं बार ग्रामवासियों ने संचालक के खिलाफ शिकायतें व चेतावनी दी गई, फिर भी मनमानी चल रही है, भरत कश्यप ने फोन के माध्यम से लोहण्डीगुड़ा ब्लाक SDM को दी इसकी जानकारी व ब्लाक फुड आफिसर को दी गई हैं संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत। अधिकारीयों ने कार्यवाही करने की आश्वासन दिया गया है, अगर शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक पर कार्रवाई नहीं होने पर विभागीय अधिकारी के समक्ष ग्रामवासियों के साथ धरना प्रर्दशन किया जायेगा। साभार
।
पवन नाग की रिपोर्ट….