छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका : बीजेपी में शामिल होंगे वेदराम मनहरे…10 नेताओं के साथ हुए दिल्ली रवाना

रायपुर : छत्तीसगढ़ से बड़ी सियासी खबर सामने आ रही है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को जोर का झटका लगने वाला है। दरअसल तिल्दा जनपद पंचायत के 2 बार अध्यक्ष, 2 बार उपाध्यक्ष रह चुके वेदराम मनहरे शुक्रवार का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं। उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्‌डा 10 अन्य नेताओं के साथ बीजेपी में प्रवेश कराएंगे। मनहरे सतनामी समाज के संरक्षक के अलावा 2018 विधानसभा के चुनाव में आरंग विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदार भी रह चुके हैं। हालांकि उस दौरान कांग्रेस ने उन्हें उस सीट से टिकट नहीं दिया था।

वेदराम मनहरे बीजेपी  में शामिल होने गुरुवार को ही 10 अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। उनके साथ बीजेपी के बड़े  नेता नंद कुमार साय भी रवाना हुए हैं। बीजेपी में शामिल होने की बात को लेकर मनहरे ने कहा है कि पिछले कुछ समय से एक वरिष्ठ कांग्रेसी होने के नाते मुझे जो स्थान कांग्रेस में मिलना चाहिए था, वो नहीं मिल रहा था।

वहीँ मिली जानकारी के मुताबिक, मनहरे दिल्ली में कुछ दिन रहकर पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे और प्रदेश की सियासी हलचलों की जानकारी देंगे। इधर, अचानक से वेदराम के दिल्ली रवाना होने और बीजेपी में शामिल होने की बात को लेकर कांग्रेस खेमे में भी हलचल है। 2018 विधासभा चुनाव के बाद से ये पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ में कोई कांग्रेस नेता इस तरह से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रह हो। दिल्ली रवाना होने वाले नेताओं में सभी नेता पंचायत क्षेत्र के बड़े नेता हैं। उनका अपने-अपने इलाकों में अच्छी पकड़ है। यही वजह है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद उन्हें पार्टी में प्रवेश दिलाएंगे। यह माना जा रहा है कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर अभी से कमर कस ली है। बस्तर चिंतन बैठक के बाद यह कवायद भी इसी कड़ी से जुड़ी है।

इस पूरे मामले को लेकर वेदराम मनहरे ने कहा है कि जीवन का अर्थ केवल संघर्ष में है। मैंने राजनीति शुरू की तब से कांग्रेस का दामन थामा था। कार्यकर्ता से लेकर बड़े पदों पर भी रहा, लेकिन मेरे अंदर का कार्यकर्ता हमेशा जीवित रहा। पिछले कुछ सालों से पार्टी की विचारधारा मेरे काम करने के तरीकों से मेल नहीं खा रही थी। मुझे कभी पद की लालसा नहीं रही लेकिन पिछले कुछ समय से एक वरिष्ठ कांग्रेसी होने के नाते मुझे जो स्थान कांग्रेस में मिलना चाहिए था, वो नहीं मिल रहा था। मेरी व्यक्तिगत किसी से कोई नाराजगी नहीं है।

लालजी वर्मा की रिपोर्ट….

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button