छत्तीसगढ़सड़क सुरक्षा टीम ने सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात संजय शर्मा के नेतृत्व में रायपुर से बलौदा बाजार के दुर्घटना जनय मार्गों का किया निरीक्षण

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर आलोक में अंतर विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा टीम द्वारा सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात संजय शर्मा के नेतृत्व में रायपुर से बलोदा बाजार के विभिन्न मार्गो का जो कि दुर्घटना जनय क्षेत्र हैं उन सड़कों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना खरोरा अंतर्गत मोड़ मार्ग में संगम में दुकान एवं झाड़ियां होने के कारण मुख्य मार्ग में आने से गाड़ियों की अदृश्यता अभाव के कारण दुर्घटना का एक बड़ा कारण है
इसी प्रकार ग्राम अडसेना के तिराहा मार्ग में संगम दोनों तरफ दुकान होने के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। ग्राम कुर्रा बरतोरी तिराहा मे क्रॉसिंग अंधे मोड़ होने तथा चेतावनी संकेत ना होने के कारण व ग्राम मुरा बंगोली पिकरीडीह पुलिया में है हैजाड मार्कर ना होने। तथा सहायक मार्गो में दोनों तरफ झाड़ियां होने व मार्ग सांकेतिक मे चेतावनी बोर्ड ना होने से वह मुख्य की चौड़ाई की तुलना में पुलिया की कम चौडाई होने से। दुर्घटना का बहुत बड़ा कारण बनती है
इसी प्रकार खरोरा तिल्दा मार्ग बेलदार सिवनी तिराहा व सिमगा मार्ग में दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है। इसके लिए सहायक पुलिस महानिरीक्षक ट्रैफिक संजय शर्मा द्वारा रमेश मरकाम थाना प्रभारी खरोरा के साथ क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया गया।
इसके लिए आवश्यक निर्देश सुधारात्मक उपाय हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया जिससे कि गंभीर दुर्घटनाओं में लगाम लगाया जा सके टीम के साथ अनिल शर्मा दलजीत सिंह ख्वाजा सलीम उपस्थित थे ।
