छत्तीसगढ़सुबह पसरे मातम को शाम की कांग्रेसियों की आतिशबाजी ने खुशियों की बारिश से धोया

रायपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में युंका महासचिव व एल्डरमेन सहित 8 कांग्रेसियों के निष्कासन के लिए जारी पत्र को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सिरे से खारिज करते हुए सभी के निष्कासन को रद्द कर दिया ।
खरोरा से युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव रविंदर बबलू भाटिया,नीलेश चंद्रवंशी एल्डरमैन नगर पंचायत खरोरा को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की शिकायत पर,सुरेंद्र गिलहरे,संत नवरंगे को पार्टी छोड़कर चुनाव लड़ने,रतिराम साहू नवापारा (शहर) को प्रिंट मीडिया में पार्टी के विरुद्ध बयान देने पर,संतोष साहू,आशीष वर्मा,देवेंद्र खेलवार धरसींवा को सोशल मीडिया में पार्टी के खिलाफ बयान देने के आरोप में जिलाध्यक्ष ने पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित करने का आदेश जारी किया था,जिसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह बताते हुए खारिज कर दिया कि रायपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अभनपुर ,धरसींवा एवं खरोरा के अध्यक्षों,क्षेत्रीय विधायक और जिला प्रभारी के संज्ञान बिना व बिना आपसी समन्वय/सहमति के यह अनुशासनात्मक कार्यवाही किया है जो कि सही प्रक्रिया नहीं है ।
इस विषय पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम ने उक्त प्रकरण को समस्त तथ्यों सहित प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति में रखने तथा उक्त सभी कार्यवाही को स्थगित करने हेतू रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी को निर्देशित किया है ।
स्थगन संबंधी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश पत्र के सोशल मीडिया में वायरल होते ही मायूस हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जिसका इजहार करते हुए कार्यकर्ताओं ने अत्यधिक बरसते पानी मे भी सैकड़ों की संख्या में खरोरा टिगड्डा चौक पर एकत्रित होकर आतिशबाजी और नारेबाजी करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस सरकार पर अपना विश्वास जताया और धन्यवाद आभार माना ।
इस मौके पर रायपुर जिला युवा कांग्रेस महासचिव श्री अमित जांगड़े,युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष श्री भावेश बघेल,धरसींवा युवा कांग्रेस महासचिव श्री खूबी डहरिया,वरिष्ठ कांग्रेसी मण्डलदास गिलहरे जी,एन एस यू आई जिला संयोजक श्री सूर्यप्रताप बंजारे,मीडिया प्रभारी श्री डागेश्वर जोशी,सतीश रात्रे,जयप्रकाश साहू,हरीश ढेबर,मनीष धीवर,पप्पू यादव,हरीश भारती,रवि यदु,आयुष वर्मा,सूर्यकांत चेलक,संदीप साहू इत्यादि सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं युवा कांग्रेसी उपस्थित रहें ।।