अवैध शराब पर सराईपाली पुलिस ने कसा शिकंजा


अवैध शराब की गिरफ्त से युवाओं को बाहर करने के लिए सतत प्रयासरत महासमुंद के ऊर्जावान कप्तान श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हो रहे हैं इसी तारतम्य में थाना सराईपाली में पदस्थ तेजतर्रार निरीक्षक आशीष वासनिक को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति मामा भाचा फैमिली ढाबा सराईपाली मे अवैध मदिरा बिक्री हेतु रखकर लोगो कों शराब बिक्री कर रहे हैं

उक्त सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर उक्त ढाबे मे दबिश दी गई जहाँ शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गए,ढाबा संचालक शराब को सफ़ेद बोरी मे रखकर कचरा के पास छिपाते रंगे हाथो पकड़ा गया ढाबा संचालक (1)अंकित छाबड़ा पिता हरजीत छाबड़ा उड़ियापारा उम्र 26 साल वार्ड 12 सराईपाली (2)अविनाश पंडा पिता प्रेमा नन्द उम्र 32 साल महलपारा वार्ड 2 सराईपाली थाना सराईपाली जिला महासमुन्द छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया,दोनों के कब्जे से(1) 10 पौवा देशी प्लेन मदिरा(2)24 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब जुमला 6120 ml नगदी बिक्री रकम 1500 रूपये गवाहों के समक्ष जब्त कर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 367/ 21 कायम कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू, एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में निरीक्षक आशीष वासनिक , उपनिरीक्षक अनिल पालेश्वर , सउनि रमानी टांडेकर प्रधानआरक्षक ,सोनचंद डहरिया,अशोक बाघ,आरक्षक शिवशंकर , शिव भदौरिया, मोहन साहू,योगेन्द्र बंजारे,अनिल मांझी, स्टाफ थाना सराईपाली का रहा।

बजरंग लाल सेन….

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button