स्वदेशी जागरण मंच की कार्यकारिणी घोषित रायगढ़ स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांतीय विचार वर्ग का आयोजन 4-5 सितंबर बिलासपुर पाटीदार भवन मुगेली रोड में सम्पन्न हुआ

जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल जी , विशेष अतिथि कुलपति गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर प्रो आलोक चक्रवाल जी , राष्ट्रीय सह महिला प्रमुख शीला शर्मा , प्रांत संयोजक मोहन पवार , मध्य क्षेत्र संयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह चंदेल एवं छत्तीसगढ़ प्रांत के सभी जिला संयोजक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ॥


रायगढ़ स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक अभिषेक शर्मा की अनुशंसा व संरक्षक अरुण कातोरे जी के अनुमोदन एवं प्रांत संयोजक मोहन पवार की अनुमति से रायगढ़ जिला स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकारिणी की घोषणा की गई ,


जिसमें जिला सह संयोजक राजेंद्र दीवान राजीव नगर रायगढ़ , विचार विभाग प्रमुख दीपक अरोरा गौशाला रोड रायगढ़ , प्रचार विभाग प्रमुख शान्तनु दुबे किरोडिमल कालोनी रायगढ़ , सह प्रचार प्रमुख हन्सु गुप्ता घरघोड़ा , पत्रिका प्रमुख दीपक मोड़क बैकुण्ठ्पुर रायगढ़ , सह पत्रिका प्रमुख राज कुमार केशरवानी दीनदयाल पुरम टी वी टावर रोड चक्रधर नगर रायगढ़ , एवं कार्यालय प्रमुख संदीप मिश्रा तुर्का पारा पैलेस रोड रायगढ़ को दायित्व दिया गया ।


प्रांत संयोजक मोहन पवार ने तहसील एवं शहर स्तर पर इसी प्रकार से टीम गठित कर स्वदेशी जागरण मंच के माध्यम से सभी लोगों को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग एवं अपने आस पास के बाज़ारों से वस्तुओं की खरीदी कर स्थानीय स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करते हुए देश की अर्थव्यस्था को मजबूत करते हुए प्रोत्साहित करने की बात कहीं जिससे ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करने वाले स्थानीय मजदूरों और हमारे स्थानीय व्यापारियों को लाभ मिल सके ॥