शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया गया सम्मान

खैरागढ़. वैश्विक संक्रामक महामारी कोविड-19 के प्रकोप के साये में इस बार लगातार दूसरे वर्ष हम पांच सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (teachers day) मनाने जा रहे हैं। कोरोना काल में स्कूली पढ़ाई के बदले स्वरूप के साथ ही शिक्षक दिवस समारोह का स्वरूप भी बदला, लेकिन इन सबके बावजूद, शिक्षकों के सम्मान में उनके लिए इस दिन को खास तौर पर यादगार बना सकते हैं या हम कम से कम शाब्दिक तौर पर तो अपने गुरुजनों और शिक्षकों को प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर सकते हैं।

शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है इस वर्ष शिक्षक दिवस रविवार को बनाया गया वही अवंती पब्लिक स्कूल में भी वैश्विक महामारी के नियमों का पालन करते हुए शिक्षकों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर संस्था के उप प्राचार्य केवल वर्मा, प्रभारी प्राचार्य चतुर वर्मा, लोमनदास मानिकपुर, संस्था के मार्गदर्शक श्रीमती तुषारिका चंदेल, शीला रानी महोबे, मंजू साहू, हेमलता जंघेल, निराशा वर्मा, माया यदु, पटेल सर, देवराज वर्मा, मानसिंग वर्मा, सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे.