गढ़बो नवा छत्तीसगढ़,जो कहा सो कर दिखाया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सुशासन में नारीशक्ति को मिल रही है सम्मान

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा महिला स्व सहायता समूह के करोड़ों रुपयों का कर्ज माफ किया गया साथ ही साथ कर्ज का बजट भी बढ़ाने की घोषणा किया जो बहुत ही ऐतिहासिक है,
जिसकी हम सभी शहर महिला कांग्रेस कबीरधाम मुख्यमंत्री जी का दिल से सादर आभार व्यक्त करते हैं, रानू दुबे ने कहा कि महिला बहनों को तीज का बहुत बड़े उपहार हमारे मुखिया ने अपने बहनों को दिया, कांग्रेस ने जो वादा किए थे महज तीन साल में लगभग हर एक वादा पूरा कर रही है,बहुत ही कम समय में जनोपयोगी फैसले लेकर इतिहास बदलने वाले मुख्यमंत्री के रूप में पहचाने जा रहे है, मुख्यमत्री जी किसानों और मजदूरों के बाद अब महिलाओ के लिए न्याय की पहल करते हुए घोषणा पत्र का अपना एक और वादा पूरा कर दिया है, किसान पुत्र बघेल जी छत्तीसगढ़ के माटी के मान-सम्मान छत्तीसगढ़ी संस्कृति की रक्षा व महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा के लिए गंभीर है सरकार ने महिलाओं का भरोसा सुशासन का सबसे बेहतर उदाहरण है,
प्रदेश सरकार के स्वर्णिम योजना नरवा गरवा घुरूवा बारी योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को आर्थिक रूप से संबल हुई,जिससे लाखो महिलाओ की आय में वृद्धि से स्वालंबन का मार्ग प्रशस्त हुआ ,जिससे अधिक से अधिक महिलाओं में हमारे सरकार की योजना आत्म निर्भरता की ललक बढ़ी है,
शहर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रानू दुबे जी ने कहा कि कॉरोना काल के विकट परिस्थिति एवं महंगाई से पस्त महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने स्व सहायता समूह का कर्ज माफी बहुत बड़ा वरदान है, जिससे तीज हारिन बहनों की खुशी दोगुनी हो गई है, गड़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, एवम् केबिनेट मंत्री मो अकबर भैया जी के नेतृत्व में सफल हो रही है.
श्रीमती रानू मनोज दुबे
अध्यक्ष
शहर महिला कांग्रेस कमेटी
जिला कबीरधाम




