तहसील निर्माण सेना द्वारा घुमका बन्द की तैयारी

राजनांदगांव. घुमका को पूर्ण तहसील दर्जा दिलाने आज पूर्ण तहसील निर्माण सेना की बैठक गौरव शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में व्यापारियों के समर्थन व सहमति के आधार पर 18 सितम्बर को घुमका आंशिक बन्द की तैयारी की जाएगी साथ ही आगामी दिनों में धरना प्रदर्शन व चक्काजाम की रणनीति भी बनाई गई। ज्ञात हो कि घुमका उपतहसील का निर्माण हुए लगभग 20 वर्ष हो चुके है पर अब तक घुमका को पूर्ण तहसील का दर्जा नही मिल पाया है जिससे घुमका छेत्र में सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश नजर आने लगा है। जबकि सरकार द्वारा हाल ही में पूरे छत्तीसगढ़ में कई नई तहसील बनाई गई है. आज की बैठक में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, राजेश तिवारी, मीडिया प्रभारी पीयूष दुबे, महामंत्री विशेक मानिकपुरी, तरुण पटेल,सहसचिव आयुष राजपूत,बलराम वर्मा, पिंटू निर्मलकर,एकांत दुबे,किशन निर्मलकर, संजय यादव, जितेश यदु, दाऊलाल दुबे,जयप्रकाश यदु, गीतांशु कुमार,नीरज साहू, मेन कुमार,भूपेंद्र कुमार, पवन आदि सहित ग्रामीण व महाकाल सेना के सदस्य मौजूद रहे.