कुमर्दा हाट बंजारी से कुहिकला के मध्य पुल निर्माण ना होने से आम जनता परेशान – पंकज परतेती




गैंदाटोला / राजनांदगांव. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के युवा लोकसभा महासचिव श्री पंकज परतेती ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गैंदाटोला से लुलिकसा के मध्य पुल निर्माण कार्य अधूरा होने की वजह से ग्रामीण व राहगीरों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि पूल निर्माण की अवधि पूर्ण होने में कुछ ही दिन शेष है पुल निर्माण की प्रारंभ तिथि 21/09/2020 से शुरू हुई थी और कार्य अवधि 12माह (1साल) की है किन्तु अभी तक ठेकेदार मे. टेकनो कंस्ट्रक्शन राजनांदगांव के द्वारा कार्य अवधि पूर्ण होने के बाद भी पुल निर्माण करने में असमर्थ है और अगर यह पूल निर्माण जल्द से जल्द शुरू नहीं की जाती है और ग्रामीणों की समस्या जल्द ही दूर नहीं की गई तो हमारी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ग्रामीणों के साथ मिलकर pmgsy का घेराव करेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी.