कई आंगनबाड़ी केंद्रों में बीते कई वर्ष बीत जाने के पश्चात भी केंद्रों में रंगाई पुताई नहीं हो पाई है

बकावंड ब्लॉक के अंतर्गत काई आंगनबाड़ी केंद्रों पर छतें के ऊपर से लगातार पानी टपकाते रहने से कभी भी छत गिरने कि आशंकाएं बनी रहती है
नन्हे मुन्ने बच्चों पर भी खतरे की संभावनाएं बनी रहती है

अभी-अभी बस्तर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुगारपाल में भी आंगनबाड़ी केंद्र के छत गिरने कि मामले ख़बरो में प्रकाशित हुई है
लेकिन ऐसे मामले ख़बरो में प्रकाशित होने के बाद भी अधिकारी एवं पंचायत के प्रतिनिधियों उन मासूम बच्चों के भविष्य के। साथ। खिलवाड़ कर रहे हैं
कई वर्ष बीत जाने के पश्चात भी उन भवनों का मरम्मत नहीं
कराया जाता है

कई बार आवेदन देने की पश्चात भी नहीं बनाया जाता है आवेदन
फाइलों में दबकर रह जाती है
रंगाई पुताई के लिए जो राशि शासन के द्वारा दी जति उसे भी
बंदरबांट कर लिया जाता है
इस तरह के लापरवाही बरतने वालो के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए
पवन नाग की रिपोर्ट…..