कोटवार निरयुक्ति पंचायत प्रस्ताव अनुसार हो


सरायपाली- ग्राम पंचायत अमलडीह के कोटवार का आकस्मिक निधन 28/09/2019 को हो गया है। जिसके कारण ग्राम में कोटवार की कमी होने से हम ग्रामवासी आपसी परामर्श कर एक राय होकर हमारे व्दारा पंचायत प्रस्ताव एवं ग्रामीण प्रस्ताव पारित कर भोजराज सोना आयू 25 वर्ष पिता फुदुकराम सोना निवासी ग्राम अमलडीह तहसील सरायपाली जिला महासमुन्द छ.ग. को नियुक्त करना चाहते है। पूर्व कोटवार हरिहर सोना के निधन पश्चात तहसील कार्यालय सरायपाली से कोटवार पद हेतु ईस्तेहार जारी हुआ था। इस विषय मे पूर्व कोटवार के पुत्र परमानंद सोना का चरित्र अच्छा नहीं होने के कारण गांव में मौहा दारू पीकर गाली गलौज कर गांव की शांति भंग करता है एवं परमानंद सोना के नाम पर बलौदा चौकी मद मामला है। जो कि परमानंद सोना कोटवार बनने के योग्य नहीं इस विषय को समस्त ग्रामवासी 05/11/2019 को परमानंद सोना के विरुद्ध तहसील कार्यालय सरायपाली में लिखित रूप में माननीय तहसीलदार महोदय को आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया था


और गांव के ही लकड़ा भोजराज सोना कोटवार नियुक्ति करने के लिए ग्रामवासियों द्वारा पंचायत प्रस्ताव एवं ग्रामीण सहमति प्रस्ताव पेश किया गया था। एवं परमानंद सोना द्वारा फर्जी पंचायत प्रस्ताव पेश कर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। जिसका निराकरण अभी तक तहसीलदार महोदय जी के द्वारा किसी प्रकार की छान बीन एवं निराकरण नहीं किया गया है। कोटवार के निधन के लगभग दो वर्ष से ज्यादा हो चुका है और अभी तक तहसीलदार महोदय द्वारा किसी प्रकार की कार्यावाही नहीं किया जा रहा है। जो कि संदिग्ध रूप से मामला को घुमाया जा रहा है। ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी महोदय से निवेदन किया है कि इस मामला को संज्ञान में लेते हुए एवं गांव के शांति व्यवस्था को देखते हुए इस मामले की पूर्ण रूप से जांच पड़ताल एवं छान बिन कर भोजराज सोना को ग्राम अमलडीह कोटवार पद हेतु तक्काल आदेश जारी करे।

चिराग की चिंगारी बजरंग लाल सेन