युवा संवाददाता अनुज कुमार बने जिला अध्यक्ष


कोण्डागांव। जिला मुख्यालय में फारेस्ट विभाग के न्यू ऑक्सन हॉल में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की बैठक आहूत किया गया। बैठक की शुरुआत यूनियन प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस बैठक में संवाददाताओ के हित मे व समाज के हित मे कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किया गया। साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों व जिले के सदस्यों की सर्वसम्मति से जुझारू युवा संवाददाता अनुज कुमार को कोण्डागांव जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई।
वहीं महासचिव राम कुमार भारद्वाज, सचिव अमरेश झा, व संतोष सावरकर, उपाध्यक्ष भरत कुमार भारद्वाज, प्रोनित दत्ता, एवं कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश नाग बनाए गए । उक्त बैठक में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, प्रदेश महासचिव सेवकदास दिवान, सह सचिव मेघनाथ जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य व अर्जुन झा, संभागीय अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, सहित कोण्डागांव जिले की नई कार्यकारिणी के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट….