मोटर सायकल चोरी करने वाले शातिर गिरोह पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

गिरोह की चैनल को पुलिस ने किया ध्वस्त डिमरापाल, नया बस स्टैंड जगदलपुर ,भिलाई से की गई मोटरसाइकिल की चोरी। इनके कब्जे से 3 मोटर सायकल,बरामद जप्त मोटर सायकलों की अनुमानित कीमत 210,000/- रूपये।

मोटरसाइकिल स्प्लेंडर क्र. सीजी 17 के टी 1312, बुलेट क्र. सीजी 17 केएस 5380, सीजी 07 बी एफ 2143 --- 00000--- मोटर सायकल चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता हासिल की गई है ! ज्ञात हो कि थाना भानपुरी को मुखबीर सूचना मिला की कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल को खरीदने-बेचने की फिराक में है सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामडे़ के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी निरीक्षक राजेश मरई के नेतृत्व में माल - मुलजिम की पतासाजी हेतु टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था । उक्त टीम के द्वारा आज संदेह के आधार पर तीन व्यक्तियों को भानपुरी अस्पताल के सामने से घेराबंदी कर पकडा गया , जिनसे पूछताछ पर अपना नाम 01. भरत उर्फ भावेश बंछोर 02. योगेश नाग 3.सुकरीत नाग निवासी फरसागुड़ा का होना बताया गया जिसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो क्र सीजी 17 केटी 1312जप्त किया गया एवं पूछताछ दौरान बताया कि दिनाँक 01 सितम्बर को भरत उर्फ भावेश बंछोर , योगेश नाग , सुकरीत नाग ने मेडिकल कॉलेज डिमरापाल से उक्त मोटरसाइकिल को चोरी कर बेचने की नीयत से ग्राहक की तलाश में भानपुरी आ रहे थे जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ना बताए ! पूछताछ पर संदेहियों ने बताया कि करीब 2 माह पहले भावेश और रितिक ठाकुर (कोंडागाँव) द्वारा बस स्टैंड जगदलपुर क्षेत्र से एक बुलेट क्र. सी जी 17 के. एस.5380 को चोरी करना और उक्त बुलेट को रितिक ठाकुर ,पवन पटेल और आदर्श नँद उर्फ गोल्डी नामक व्यक्ति के माध्यम मिलकर ₹40000 में सत्यनारायण पांडे निवासी एरला कोंडागांव को बेचा गया है ! उक्त वाहन को ग्राम एरला में दबिश देकर सत्यनारायण पांडे के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया है ! पूछताछ पर पता चला कि आदर्शनंद उर्फ गोल्डी भी एक चोरी का बजाज पल्सर पल्सर मोटरसाइकिल चलाता है जिस पर आदर्श उर्फ गोल्डी से पूछताछ किया गया जो बताया कि कुछ दिन पूर्व भिलाई गया था जहां से एक पल्सर मोटरसाइकिल को चोरी करना बताने पर आरोपी आदर्श नंद उर्फ गोल्डी से पल्सर मोटरसाइकिल सीजी 07 बी एफ / 2143 , को बरामद किया गया इस प्रकार आरोपियों द्वारा डीमरापाल ,भिलाई नया बस स्टैंड जगदलपुर से मोटरसाइकिल को चोरी कर विक्रय करने का कृत्य किया गया है आरोपियों द्वारा अपराध कारित करना कबूल करने आरोपी आदर्श नंद उर्फ गोल्डी के कब्जे से बजाज पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07बी एफ / 2143 , सत्यनारायण पांडे के कब्जे से बुलेट सीजी 17के एस / 5380, एवं आरोपीगण भरत बंछोर , सुकृत, योगेश के संयुक्त कब्जे से मोटरसाइकिल स्प्लेंडर सी.जी. 17/ के.टी.1313 एवं सभी आरोपियों से 1-1नग मोबाइल – कुल 7 मोबाइल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है


अपराधियों का कृत्य अपराध धारा 41(1+4) जाफौ/379,411,34 भादवि का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी भरत @ योगेश बंछोर, योगेश नाग, सुकरीत नाग, रितिक ठाकुर, पवन पटेल, गोल्डी@ आदर्श नँद और सत्यनारायण पांडे को गिरफ्तार किया गया है
जिन्हें न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर के समक्ष पेश किया गया है।

किस आरोपी से क्या जप्त किया गया-

1.आरोपी आदर्श नंद उर्फ गोल्डी से पल्सर मोटरसाइकिल सीजी 07/ बी एफ 2143

2.सत्यनारायण पांडे से बुलेट सीजी 17केएस / 5380,

3 भरत बंछोर , सुकृत , योगेश के संयुक्त कब्जे से स्प्लेंडर प्रो सी.जी. 17/ के.टी.1312
नाम आरोपी
1. भरत @ भावेश बंछोर पिता गणेश बंछोर उम्र 18 निवासी फरसागुड़ा 2. योगेश नाग पिता मन्नू उम्र 18 वर्ष निवासी फरसा गुड़ा
3) पवन पटेल पिता बलराम पटेल जाति मदार उम्र 24 वर्ष निवासी कोडागांव
4.) सुकृत नाग पिता धनी उम्र 19 वर्ष निवासी फरसा गुड़ा
5.) रितिक ठाकुर पिता संकेश्वर ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी कोंडागांव
6.) सतनारायण पांडे पिता पंचू राम पांडे निवासी कोंडा गांव
7.) आदर्श नंद पिता वारिस नंद उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पारा कोंडागांव)

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी, कर्मचारी

निरीक्षक- राजेश मरई 2. उप निरीक्षक – आरपी यादव 3. स.उ. नि.- टी.आर कश्यप सतीश यदुराज, 5. प्रधान आर – नरेंद्र प्रभाकर, रमेश प्रभाकर 7.आरक्षक – मनोज सुधाकर, विनोद नेताम, संदीप सलाम , प्रेमु वर्मा

बस्तर से पवन नाग की खास रिपोर्ट…..

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button