अरेयाली का सिडवाल रोपण कार्यक्रम जोलावल की आरे एफ की वन वन विभाग ने आयोजन किया

अरेयाली का सिडवाल रोपण कार्यक्रम जोलावल की आरे एफ की वन वन विभाग ने आयोजन किया गया जिस में जनपद सदस्य एवं सरपंच के अध्यचता में मुख्यातिि में श्री परी स राम बेसरा पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उतम जीनाईक जयमन देवगन विभाग के उमेश सर श्री रतन कश्यप रेंजर रिटारमेण्ट श्री नागर सर रेंजर करपावड रेंज सुकफा ल यादव जी ड फ टी कोला वल गाव के पुजारी श्री उड़नाथ बेसरा उपा गाव के ग्ननमय नागरिक के साथ बड़े संख्या में कार्यक्रम किया गया जिस में राष्ट्र को जरूरत नहीं दुनिया को जरूरत है वन सिष्य पर चर्चा एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष ने कहा कि अतिक्रमण और आग से बचा ने अभेद ख्ठाई को रोक ना जरू री है विभाग से विषय रखे की वन की रक्षा में गांव की मदद से रुख ने में सफल हो सकता है अतिक्रमण को हटाने में विभाग शाथ खड़ा है गाव का प्रयास वन में हरा भोरा रहेगा चर्चा हुई 10/7/2021 कोला वल का रीफोट
बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट….