कलेक्टर, C H M O, B M O के पास शिकायत करने पर भी प्रोग्राम मैनेजर पर नहीं हुआ कार्यवाही

डोंगरगांव ; 14 अगस्त की घटना होने के बाद भी आज दिनाँक 02 सितम्बर होने पर भी प्रोग्राम मैंनेजर पर कोई कार्यवाही नही हुई है जो चिन्ता का विषय है ये कार्यवाही नही होना शासन – प्रशासन पर सवाल खड़ी होना जायज सी बात है आखिर जनता जानना चाहती है कि किसके संरक्षण के कारण कार्यवाही नही हो रही ये तो ऐसा लग रहा है जैसे अधेर नगरी चौपट राजा का राज चल रहा है 14 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक अध्यक्ष भोज कुमार साहू के साथ गंदी-गंदी गाली गलौच व मारपीट करने के बाद भी राकेश कुर्रे पर कोई कार्यवाही न होना शासन प्रशासन को भी कटघरे में लाती है आज इसी जगह एक आम आदमी ऐसी हरकत करता तो उसके ऊपर नाना प्रकार के धारा लगाकर उस पर कानूनी कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया जाता पर यह सत्ता के इशारे पर मुजरिम कुर्रे के ऊपर कोई कार्यवाही न करना आम जनता के समझ से परे है सार्वजनिक स्थान पर मारपीट करना व गंदी गंदी गली गलौज करने के बाद भी शासन प्रशासन मुखबघीर बने बैठी है और भी इससे पहले महिला नर्स के साथ मारपीट गली गलौज कर चुका है उनके द्वारा भी शिकायत किया गया था शिकायत के बाद भी उस कोई कार्यवाही नही की गई थी अगर राकेश कुर्रे के ऊपर जांच एव कार्यवाही नही की गई तो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विपक्ष राजनीतिक पार्टियां जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से शिकायत करेगी और C M H O एव B M O का घेराव करेगी । एक तरफ जहां भोज साहू न्याय की गुहार लगा रहा है वहीं दूसरी तरफ आरोपी स्वतंत्र हो कर घूम रहा है जनता जानना चाहती है कि अभी तक भोज साहू को न्याय और आरोपी कुर्रे पर कार्यवाही क्यो नहीं हुई है न्याय पालिका क्या आज राजनीति दबाव के कारण न्याय पालिका भी अपने कर्तव्य से विमुख हो गई है आज आम जनता भोज साहू के साथ खड़ी है और उन्हें सिर्फ न्याय दिलाना चाहती है आखिर कब होगा न्याय? कब मिलेगा भोज साहू को न्याय ? कब होगा आरोपी पर कार्यवाही ?




