भू प्रभावित श्रमिक संघ टपरंगाके द्वारा विगत 25/08/2021 तारीख से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन …..



भू प्रभावित श्रमिक संघ टपरंगाके द्वारा विगत 25/08/2021 तारीख से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 153 श्रमिकों की रोजगार के लिए बैठे हुए थे जो की कई बार कंपनी प्रबंधन एवं श्रमिकों के बीच वार्तालाप करने के पश्चात आज दिनांक 318 2021 को कंपनी प्रबंधन एवं भू प्रभावित श्रमिक संघ के प्रतिनिधि के बीच सफल शांतिपूर्ण समझौता हुई

इस आंदोलन के समर्थन करने आए क्षेत्र की जनप्रतिनिधि गण निम्नानुसार है

सत्यानंद राठिया, (पूर्व मंत्री) हृदयराम राठिया( पूर्व विधायक सुरेंद्र सिदार( जिला वनोपज अध्यक्ष) विनायक पटनायक, गोलू पटनायक, जतिन साव,बंशीधर चौधरी ,रमेश बेहरा, दयानंद पटनायक, पितेश बेहरा, यशपाल बहरा, सुरेश डगला, राजू बेहरा, हेमसागर सिदार,(धौराभाठा सरपंच)सालिक राम सिदार।इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने मे संघ के पदाधिकारी छवि शंकर गुप्ता, दुलोचन पटेल ,घनश्याम पटेल नंदकुमार बेहरा, गंगा राम साहू मनीष ठेठवार, विजय राठिया, एवं सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा ।
तमनार से मनीष ठेठवार की रिपोर्ट…..