दिव्यांग बच्चों का किया गया परीक्षण, दिए गए उन्हें सहायक उपकरण

रायगढ़, 26 अगस्त2021/ राजीव गांधी शिक्षा मिशन रायगढ़ (समग्र शिक्षा) द्वारा विकास खण्ड के दूरस्थ क्षेत्रों से आये दिव्यांग बच्चों का परीक्षण विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र कार्यालय धरमजयगढ़ में किया गया। परीक्षण में रायगढ़ से आये डॉ.खुशबू साहू फिजियोथैरेपिस्ट एवं कु.प्रतिभा गवेल स्पीच थैरेपिस्ट के द्वारा 37 बच्चों को उनके समस्या के आधार पर आवश्यक सुझाव एवं भौतिक चिकित्सा कर उन्हे दैनिक जीवन में किस प्रकार अभ्यास कर उक्त समस्याओं को दूर करने हेतु रिसोर्स रूम में दिव्यांग बच्चों को अभ्यास कराया गया। उनके साथ आये पालकों को भी किस प्रकार अभ्यास से बच्चों को उक्त समस्या से निदान एवं उन्हे सामान्य दैनिक गतिविधि से जुडऩे एवं अपने शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास करने में आवश्यक सुझाव प्रदान किया गया। जिला कार्यालय से प्राप्त सहायक उपकरण जैसे-श्रवण यंत्र 06, ब्रेल कीट 01, ब्लाइंड स्टीक 01, एम.आर.कीट 02, व्हील चेयर 01, वाकर 02 तथा लो विजन कीट 01, दिव्यांग बच्चों को प्रदाय किया गया।
उक्त विकास खण्ड स्तरीय कार्यशाला में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.आर.सिदार, खण्ड समन्वयक श्री एन.पी.बिशी, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.आर.सारथी, बी.आर.सी.लेखापाल श्री आर.पी.यादव, समावेशी शिक्षा प्रभारी श्री सत्यप्रकाश पैकरा, श्री जतिन विश्वकर्मा, श्री निलाम्बर राठिया, श्री जगदीश प्रसाद साहू के द्वारा विशेष सहयोग एवं उक्त कार्यशाला में उपस्थित रहे।