अजजा मोर्चा धरमजयगढ़ मण्डल की बैठक सम्पन्न… *सत्यानन्द राठिया*श्रीकान्त सोमावार के मुख्य आतिथ्य में बैठक हुई…..

धरमजयगढ़:- बुधवार को धरमजयगढ़ के माँ अम्बे टिकरा मंदिर परिसर में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के धरमजयगढ़ मण्डल की कामकाजी बैठक हुई,इस बैठक में मुख्य रूप से आने वाले समय मे संगठन कर कार्यो में अजजा मोर्चा की भूमिका व छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे आदिवासी वर्ग में धर्म परिवर्तन को लेकर बैठक का विषय रहा,इस बैठक में सर्वप्रथम अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामनाथ बैगा ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओ को आज के कार्यक्रम के अतिथि माननीय सत्यानन्द राठिया जी,श्रीकान्त सोमावार जी व अरुण धर दिवान जी के हाथों भाजपा गमछा पहनाकर स्वागत किया गया,आज के इस कामकाजी बैठक में मुख्य रूप से हरिश्चन्द्र राठिया, राधेश्याम राठिया,रजनी राठिया,टीकाराम पटेल,गोकुल यादव, अरुण राय,संतोष राठिया,तारा सिंह राठिया,रामनाथ बैगा,अरुण धर दीवान, श्रीकान्त सोमावार, सत्यानन्द राठिया ने संबोधित किया,मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिला महामंत्री अरुण धर दिवान ने जिले के वरिष्ठ आदिवासी नेता श्रीकान्त सोमावार जी को भाजपा अनुसचित जनजातिमोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति में लिए जाने एवम राजस्थान के सह प्रभारी बनाये जाने पर राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का आभार किया एवम भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व राजस्थान सह प्रभारी श्रीकान्त सोमावार ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए केंद्र की योजनाओं पर प्रकाश डाला और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के आने के बाद बढ़ रहे जनजाति वर्गों में हो रहे धर्मान्तरण का कड़े शब्दों में निंदा की और छत्तीसगढ़ सरकार को लगाम लगाने के बाद कही और उन्होंने वहां उपस्थित जनजाति वर्ग के कार्यकर्त्ताओ को कहा कि वो भी अपने अपने क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर लगाम लगाये और साथ साथ मोर्चा के साथियों के साथ इसका पुरजोर विरोध करे और वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता पूर्व मंत्री व अनुसचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश सह प्रभारी सत्यानन्द राठिया ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले चुनाब में सभी मतदान केंद्रों।में अनुसचित जनजती वर्ग से अलग से कार्यकर्त्ताओ की टीम बनाये जिसमे युवा,महिला और श्यान लोंगो को शामिल करें,और उन्होंने 15 साल के डॉ रमन सिंह जी के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के बीच मे लेकर जाने और भूपेश सरकार के पिछले ढाई साल की खामियों को उजागर करे,वहां उपस्थित सभी कार्यकताओं ने अपने वरिष्ठ नेताओं के सामने अपने अपने क्षेत्र में रोड की समस्या, बिजली की समस्या एवम धान व खाद ख़रीदी के मुद्दे को उठाया ,इस कामकाजी बैठक में जिले के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही साथ धरमजयगढ़ विधानसभा व मण्डल के अनुसचित जनजाति मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकता उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन अनुसुचित जन जाति मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष नरेश राठिया ने किया था एवम आभार प्रदेश मण्डल महामंत्री ने किया !

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button