घुमका को तहसील बनाने एकजुट हुए नागरिक

बैठक के बाद राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

पूर्ण तहसील का दर्जा नही मिलने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी

घुमका को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाने अब घुमका छेत्र वासियो ने कमर कस ली है। पिछले 20 वर्षों से लगभग 61 गावो का राजस्व कार्य घुमका उपतहसील के माध्यम से चलता आ रहा है, शासन द्वारा वर्तमान में कई नए तहसील बनाए गए किंतु घुमका की उपेक्षा छेत्र के कमजोर जनप्रतिनिधियों के कारण की जा रही है जिससे छेत्र में आक्रोश पनपता नजर आ रहा है। शासन की घुमका छेत्र के प्रति उदासीनता से त्रस्त जनता ने अब तहसील निर्माण को लेकर अपनी आवाज बुलन्द करने का मन बना लिया है, इसी कड़ी में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आज घुमका छेत्र वासियो पूर्ण तहसील निर्माण सेना की अहम बैठक स्थानीय शिव मंदिर में नोहेंद्र सिन्हा, पीयूष दुबे व गौरव शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में रखी गई। बैठक में आसपास के पँचायत प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्राम के गणमान्य नागरिक व युवा मौजूद रहे। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमे आगामी दिनों के आंदोलनों व प्रदर्शन की रुपरेखा भी तैयार की गई। बैठक के पश्चात ग्रामीणों ने महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री जी व जिलाधीश महोदय के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा जिसमे घुमका को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग की गई तथा साथ ही मांग पूरी नही होने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की बात भी कही गई है जिसका जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा। आज के इस इस महत्वपूर्ण प्रथम बैठक में प्रमुख रूप से उपसरपंच राजेश वर्मा, इंद्रपाल सिंह, शैलेन्द्र वर्मा, डिलेश्वर वर्मा, केशव जंघेल,किशन चंदेल, राजेश तिवारी, कमलेश वैष्णव, रूप नारायण साहू, आलोक दुबे, पीताम्बर निषाद, सौरभ राजपूत, गगन राजपूत, आयुष राजपूत, चंद्रकांत दुबे, ओमकार वर्मा, लोचन प्रसाद, लछमन लाल वर्मा, नरेश पटेल,दीपक वर्मा, विशेक मानिकपुरी, कुशाल कुमार,फामेश्वर प्रसाद सिन्हा, महेश वर्मा, आशीष मिर्झा, एकांत दुबे, तारकेश निर्मलकर, अनिरुद्ध प्रताप, देवेंद्र वर्मा, जागेन्द्र प्रसाद दुबे,वैभव बघेल, चंद्रभूषण पटेल, खुमान सिंह,पप्पू वर्मा,निखिल पटेल, जैन निर्मलकर, अशोक पटेल, तरुण पटेल, देवराज वर्मा ,टारजन वर्मा,पालू साहू,संजू वर्मा, यशवंत वर्मा, नरेश साहू, खिलेस यादव, लाला प्रजापति, राजेश कुमार, जयप्रकाश यदु, बलराम वर्मा,होरी लाल,मेघराम भांडेकर, पिंटू साहू, जितेश यदु, पिंटू निर्मलकर, प्रमोद सिंह कंवर,हेमलाल वर्मा,जिगर, गोपाल वर्मा, जोहन लाल वर्मा, संत प्रसाद ठाकुर, गंगाराम यादव, भारत निर्मलकर, सहित महाकाल सेना के सभी युवा उपस्थित रहे।

मानसिंग की रिपोर्ट….

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button