हसौद मंडल के बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने कांग्रेस सरकार वादाखिलाफी पर तंज कसा



मैं हूँ बेरोजगार कार्यक्रम के तहत मंडल हसौद मे बेरोजगार युवाओं से भूपेश बघेल जी कि युवाओं के साथ किए झूठे वादे को याद दिलाया , साथ ही भाजयुमो की ‘मैं भी हूँ बेरोजगार ‘ फॉर्म भरवाया । युवा दृढ संकल्पित है इस बार भूपेश बघेल की सरकार को उखाड़ फेकेंगे l
जिसमे मुख्य रूप से भाजयुमो जिला मंत्री एवं इस कार्यक्रम के प्रभारी सोनू जायसवाल जी, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष लोकेश साहू, अध्यक्ष भाजयुमो रितेश साहू ,मंडल उपाध्यक्ष भाजयुमो वरुण साहू , महामंत्री संजय यादव एवं ओमप्रकाश पटेल एवं कार्यकारणी भाजयुमो सदस्य गगन साहू , जय किशन पटेल , राजेश आदित्य,लखन यादव,सोनू आदित्य आलोक सिंह राजपूत,मरिंद्र यादव,किशोर पटेल, तरुण साहू कोमेश्वर बंजारे ,उमेश साहू उपस्थित थे।
आनंद केवट की रिपोर्ट…
Cannot collect videos from this channel. Please make sure this is a valid channel ID.




