प्रवेश ठाकुर अध्यक्ष युवा मोर्चा के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोकार्पण के आमंत्रण कार्ड का उलंघन पर राजनीति…..

भाई प्रवेश ठाकुर अध्यक्ष युवा मोर्चा के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह में आमंत्रण कार्ड व प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर राजनितिकरण कर आमंत्रित अतिथियो के अलावा अन्य नाम श्री चेतन साहू जी (ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी डोंगरगांव ) का शिलान्यास पत्थर में लिखा गया है । जिसे हटाने हेतु स्वास्थ्य केंद्र BMO डोंगरगांव डॉ रागिनी चन्द्रे जी को भाजयुमो द्वारा अंतिम तीन दिन का समय ज्ञापन के माध्यम से सौपा गया। अन्यथा पत्थर में कालिख पोत कर तोड़ा जाएगा व कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहे ऐसी चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर डिकेश साहू जी, राजा जैन ,पार्षद गिरिजाशंकर उयके, मनीष साहू, टूम्मन साहू जी, गंगा प्रसाद जी, नमन दवे ,यशवंत यादव, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे
मानसिंग की रिपोर्ट…



