रामभाठा में स्कूली छात्र की चाकू मारकर दिन दहाड़े हत्या पुलिस जांच में जुटी


रायगढ़. रायगढ़ शहर के मध्य स्थित रामभांठा संजय मैदान में स्थित कैलाश नाथ काटजू सरकारी स्कूल में के भीतर से खींचकर दो युवकों ने एक नाबालिग स्कूली बच्चे को क्लास रूम से बाहर निकाला और उसे चाकूओं से गोदकर मौत के धाट उतार दिया। और चाकू मारने के बाद दोनों फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची और जांच शुरू कर दी है।

स्कूल के कमरे से लेकर बाहर तक खून फैला हुआ नजर आ रहा है ज्ञात होता है की बड़ी बेरहमी से इस घटना को अंजाम दिया गया है



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग दो से ढाई बजे के बीच घटी जब रामभांठा मैदान के पास स्थित सरकारी स्कूल कैलाश नाथ काटजू के क्लास रूम में दो लड़के अचानक घुसते हैं और घुसने के बाद उन्होंने नाबालिग बच्चे को खींचते हुए बाहर निकालकर चाकूओं से गोद डाला। स्टाफ रूम में बैठे सभी टीचर और स्टाफ के लोग देखते रह गए इस घटना में कोई बीच बचाव करता उससे पहले ही नाबालिग को चाकूओं से गोदकर दोनों आरोपी आराम से फरार हो गए। मृतक की उम्र लगभग 12 साल के आस पास की है


इस पूरी वारदात से रामभांठा और पूरे क्षेत्र में भारी दशहत है। इस दर्दनाक हत्या से आसपास के लोग काफी भयभीत हैं। जानकारी मिलते ही के सिटी कोतवाली पुलिस ने स्कूल के टीचरों तथा आसपास के लोगों से पूछताछ करके चाकू मारने वालों का सुराग लेना शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान कर ली गई है उसे पकड़ने के लिए चारो तरफ घेरा बंदी कर आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी पुलिस शिकंजे में आ जायेगा


कोतवाली पुलिस ने तत्काल आरोपी तानु के सहयोगी धनंजय यादव को धर दबोजा जल्द ही मुख्य आरोपी पकड़ में आ जायेगा

