श्रावण मास के शुभ अवसर पर भव्य शिव पूजन तथा सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पुजन एवं अभिषेक का कार्यक्रम नगर खरोरा में किया जा रहा है

खरोरा:श्रावण मास के शुभ अवसर पर भव्य शिव पूजन तथा सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पुजन एवं अभिषेक का कार्यक्रम नगर खरोरा में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाता है तत्पश्चात् दोपहर 02 बजे से देव आराधना, शिव पूजन के साथ पार्थिव शिवलिंग पुजन का कार्य प्रारंभ होता है जो रुद्राभिषेक के साथ साथ पार्थिव शिवलिंगों के अभिषेक के साथ सम्पन होता है। इस भव्य कार्यक्रम के आयोजक कथा वाचक, ज्योतिषाचार्य पंडित चन्दन शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में क्षेत्र के धर्मप्रेमी श्रद्धालू भक्तजन बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं चाहे पार्थिव शिवलिंग के निर्माण का विषय हो या शिव पूजन और अभिषेक करने का अवसर हो क्षेत्र के भक्तजन हर्षोल्लास के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हों रहें हैं। प्रतिदिन अलग अलग शिवभक्तों के द्वारा इस पूजन और अभिषेक के कार्य को संपन्न कराया जाता है। शासन के द्वारा कोरोना महामारी के चलते जारी किये गये दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए इस कार्यक्रम को संपन्न कराया जा रहा है इसीलिए पूजन एवं अभिषेक के समय दस से अधिक भक्तों को शामिल नहीं किया जाता है। शिवभक्तों को बारी बारी से अलग अलग दिन समय दिया जाता है। पार्थिव शिवलिंग का निर्माण भी एक ही स्थान पर न कर के भक्तजन अपने अपने घरों में शिवलिंग बनाकर यहां पहुंचा रहे हैं। भक्तजन अपने अपने इच्छानुसार दुध, गंगाजल, ईत्र, विभिन्न फलों के रस इत्यादि से पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक करवा रहे हैं। इस कार्यक्रम में कोई भी भक्तजन अपनी तरफ से शिव पूजन एवं अभिषेक करवा सकता है इसके लिए पंडित चन्दन शर्मा जी से सम्पर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम पूरे श्रावण मास तक चलते रहेगा। यह कार्यक्रम प्रमुख रूप से जनकल्याण, भक्तजनों के सुख समृद्धि एवं कोरोना महामारी के शांति के लिए किया जा रहा है ।
लालजी वर्मा की रिपोर्ट…